रामलला के दर्शन करने के लिए मार्च से हर सप्ताह चलेगी एक…- भारत संपर्क

0

रामलला के दर्शन करने के लिए मार्च से हर सप्ताह चलेगी एक ट्रेन, यात्रा का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

कोरबा। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए मार्च से हर सप्ताह एक ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन में जाने वालों का न तो किराया लगेगा और न खाने का खर्च देना होगा। पूरी यात्रा मुफ्त होगी, क्योंकि इसका पूरा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी। इसका नाम छत्तीसगढ़ रामलला दर्शन यात्रा रखा गया है। इसके लिए रेलवे से राज्य सरकार की बात अंतिम चरणों में चल रही है। आईआरसीटीसी जैसे चार धाम यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाता है, वैसी ही ट्रेन अयोध्या के लिए चलेगी। इसमें आईआरसीटीसी अयोध्या ले जाने से लेकर वहां रुकने-ठहरने और वापसी की जिम्मेदारी लेगा। ट्रेन वापस आएगी, उसके बाद दोबारा अयोध्या के लिए रवाना होगी।आईआरसीटीसी को देने के लिए बजट में 15 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट का प्रावधान भी किया गया है। पहले 50 साल से अधिक उम्र वालों को जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा जो 70 साल से अधिक साल के बुजुर्ग हैं, वे अपने साथ किसी एक व्यक्ति को अटेंडेंट के रूप में ले जा सकेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने 15-20 बोगी की एक स्पेशल ट्रेन की मांग की है। इसमें सभी कोच स्लीपर के होंगे। साथ ही एक पैंट्रीकार भी होगा। ट्रेन के लिए समय ऐसा मांगा जा रहा है कि दोपहर में ट्रेन रवाना हो और सुबह अयोध्या पहुंच जाए। जिससे लोग दिनभर रामलला के दर्शन कर शाम को वापस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो सकें। छत्तीसगढ़ में बड़े रेलवे स्टेशन जैसे रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर से ये ट्रेन रवाना होगी। जिस स्टेशन से ट्रेन जाएगी, वहां के आसपास जिले के लोगों को वहीं आना होगा।
बॉक्स
पहले देना होगा हेल्थ रिपोर्ट
इस स्पेशल ट्रेन में जाने के लिए इच्छुक यात्री को संबंधित कलेक्टर के पास आवेदन जमा करना होगा। अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम अपनाया जाएगा। जो बचेंगे उन्हें दोबारा मौका मिलेगा। लॉटरी में निकले सभी यात्रियों को जाने से पहले अपना हेल्थ चेकअप करवाना होगा। जब वे स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देंगे तभी उनकी टिकट बुक होगी। यह चेकअप सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाएगा। वहीं विभाग कलेक्टरों के माध्यम से पिक एंड ड्राप की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क