4 दिन में ही अजय देवगन के साथ बड़ा खेल हो गया! मेकर्स की प्लानिंग पर लोगों ने… – भारत संपर्क

0
4 दिन में ही अजय देवगन के साथ बड़ा खेल हो गया! मेकर्स की प्लानिंग पर लोगों ने… – भारत संपर्क
4 दिन में ही अजय देवगन के साथ बड़ा खेल हो गया! मेकर्स की प्लानिंग पर लोगों ने फेर दिया पानी

अजय देवगन की अगली फिल्म में क्या होने वाला है?

Ajay Devgn. इस साल के आखिर तक खूब धमाल मचाने वाले हैं. शुरुआत ‘शैतान’ से हो चुकी है. इसके बाद ‘मैदान’ आई, जिसका कंटेंट काफी रिच था. पर कई वजहों से फिल्म को वो रिस्पॉन्स नहीं मिला, जो उम्मीद की गई थी. इस साल अजय देवगन की दो बड़ी फिल्म का इंतजार किया जा रहा है. पहली- ‘औरों में कहां दम था’ और दूसरी- ‘सिंघम अगेन’. कॉप यूनिवर्स की फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. खैर, अब वो अपनी अगली फिल्मों की तैयारियां शुरू कर चुके हैं. इस वक्त उनके खाते में कई फिल्मों के सीक्वल हैं. जिस फिल्म की कुछ दिनों पहले शूटिंग शुरू हुई थी, वो है- ‘दे दे प्यार दे 2’. फिलहाल रकुलप्रीत सिंह अपने हिस्से का शूट पूरा कर रही है. इसके अलावा उनकी एक और फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आ गया है, जो है- Son Of Sardaar 2.

इस फिल्म को लेकर कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी. ऐसा पता लगा था कि, 18 जुलाई को ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पूरी टीम इस वक्त लंदन में है, जहां कुछ जरूरी एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे. फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त के बीच टक्कर होगी. हालांकि कहानी का ज्यादातर हिस्सा लंदन में ही फिल्माया जाएगा. यहां शूटिंग शुरू हुए 4 ही दिन हुए थे कि लोगों ने मेकर्स के पूरे प्लान पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें

अजय देवगन के साथ क्या खेल हो गया?

दरअसल अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. फिल्म के प्रोडक्शन का काम फिलहाल यूके में ही चल रहा है. इसी बीच फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं. यह स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग की सड़कों से ली गई है, जिसे फैन्स लगातार शेयर कर रहे हैं. दरअसल वायरल तस्वीरों के साथ ऐसा भी पता लगा कि दो दिन की शूटिंग के लिए इस सड़क को बंद कर दिया गया था.

‘सन ऑफ सरदार 2’ के सेट से मृणाल ठाकुर का लुक लीक हो गया है. वो लंदन की सड़कों में पंजाबी लुक में दिखाई दे रही हैं. पारंपरिक पंजाबी ड्रेस में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप में मृणाल गुलाबी और सरसों रंग के पटियाला सूट में नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने परांदा और मांग टीका लगाया हुआ है. दरअसल मृणाल ठाकुर इस फिल्म के पहले पार्ट में नहीं थीं. वो सीक्वल में अजय देवगन के अपोजिट नजर आने वाली हैं. पहले पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा बतौर फीमेल लीड नजर आईं थी.

फिल्म में क्या होने वाला है?

साल 2012 में फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ आई थी. 12 साल बाद इसका सीक्वल बनने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन एक बार फिर जस्सी का किरदार निभाएंगे. वहीं, संजय दत्त बलविंदर सिंह संधू बनकर वापसी करने वाले हैं. दोनों के बीच का रिश्ता काफी हद तक बदल जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सीक्वल में उनका रिश्ता पहले पार्ट से काफी अलग दिखाया जाएगा. दोनों के बीच काफी क्लैश होगा, जिसमें से संजय दत्त का रोल पूरी तरह से अजय देवगन के खिलाफ होगा. ‘सन ऑफ सरदार 2’ के अलावा, मृणाल ठाकुर ने हाल ही में वरुण धवन के साथ डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…