Kalki 2898 AD की एक बड़ी बात रिलीज से कई दिन पहले ही लीक हो गई! | kalki 2898 ad… – भारत संपर्क

0
Kalki 2898 AD की एक बड़ी बात रिलीज से कई दिन पहले ही लीक हो गई! | kalki 2898 ad… – भारत संपर्क
Kalki 2898 AD की एक बड़ी बात रिलीज से कई दिन पहले ही लीक हो गई!

प्रभास की फिल्म 27 जून को रिलीज होनी है

आने वाले समय की अगर कुछ सबसे बड़ी फिल्मों की बात करें, तो इसमें प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का नाम सबसे ऊपर होगा. इसका बजट 600 करोड़ के आसपास है. फिल्म का भयंकर बज है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे कई पार्ट्स में बनाया जाएगा. कमल हासन के कैरेक्टर का अलग से स्पिनऑफ आने की भी बात कही जा रही है.

अब इससे जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. फिल्म 27 जून को रिलीज होनी है. इससे पहले 8 जून से US में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो रही है. ‘कल्कि’ के यूएस डिस्ट्रीब्यूटर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. इस पोस्ट में फिल्म की लेंथ का पता चल गया. प्रभास की फिल्म 2 घंटे 50 मिनट की होने वाली है. हालांकि ये कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. इसके लिए सेंसर सर्टिफिकेट का वेट करना होगा.

2 घंटे 50 मिनट की होगी फिल्म!

यदि 2 घंटे 50 मिनट वाली बात सही साबित होती है, तो ये मॉडर्न फिल्मों के लिहाज से काफी लंबी ड्यूरेशन होगी. इतने समय तक सिनेमाघर में दर्शकों को बांध पाना कोई छोटी बात नहीं है, भले ही फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों न हो. अजय देवगन की ‘मैदान’ की लेंथ करीब 3 घंटे थी. फिल्म अच्छी थी, फिर भी इतनी लंबी होने के कारण इसे नुकसान उठाना पड़ा. इसलिए रीलबाजी के समय में 3 घंटे के आसपास की फिल्म एक साथ बिठाकर दिखा पान थोड़ा-सा मुश्किल है. लेकिन Kalki का कंटेन्ट पहले-पहल देखने से जोरदार लग रहा है. अभी इसका ट्रेलर आना है. ट्रेलर के बास असली भेद खुलेगा.

इसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल्स में हैं. इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. प्रभास के पास इस समय ‘कल्कि’ के अलावा और भी कई फिल्में हैं. एक तो संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ ही है. इससे पहले उनकी ‘राजासाब’ भी आनी है. इसका पोस्टर वगैरह भी आया, पर अभी फिलहाल इस फिल्म पर ब्रेक लग गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क