धमाका करने रही है एक क्रिप्टोकरेंसी, निवेशकों को कर सकती है…- भारत संपर्क

0
धमाका करने रही है एक क्रिप्टोकरेंसी, निवेशकों को कर सकती है…- भारत संपर्क

बीते कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में काफी हलचल देखने को मिली है. ग्लोबल क्रिप्टोमार्केट 2.50 ट्रिलियन डॉलर पार कर गया है. खास बात तो ये है कि अब निवेशकों को लुभाने के लिए नई—नई क्रिप्टोकरेंसी भी लॉन्च हो रही है. ऐसी ही किप्टोकरेंसी अगले कुछ दिनों में लॉन्च होने जा रही है. इस क्रिप्टोकरेंसी का डेब्यू सिंगापुर के किप्टो एक्सचेंज में होने जा रहा है. जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी का माहौल बना हुआ है. आने वाले दिनों में जैसे ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड ब्याज दरों में कटौती का ऐलान करेगा. वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ग्लोबल मार्केट में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होने की तैयारी कर रही है.

ये क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होने की तैयारी में

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Ubitcoin ने अपने लेटेस्ट ऑफर का का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत, Ubitcoin अपनी नई क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को Coinstore Exchange पर 21 मार्च 2024 को लॉन्च करने जा रहा है. जब से इस क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च होने की घोषणा हुई है, तब से इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है. साथ ही कई पहले से लॉन्च क्रिप्टोकरेंसी को कड़ी टक्कर भी दे सकता है. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने से निवेशकों की कमाई में इजाफा भी हो सकता है. जानकारी के अनुसार Coinstore Exchange क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की फैसिलिटी देता है. इस एक्सचेंज पर Ubitcoin के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा. इससे ना केवल Ubitcoin को बल्कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को भी फायदा हो सकता है. इसके अलावा नया प्रोजेक्ट मार्केट में नए निवेशकों को आकर्षित कर सकता है.

ये भी पढ़ें

किप्टोकरेंसी से काफी उम्मीदें

वहीं दूसरी ओर क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च के साथ ही Ubitcoin ने अपने सभी मार्केट के दूसरे प्लेयर्स को यह भी संदेश दिया है कि वह बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए तैयार है. इस नए प्रोजेक्ट के साथ, Ubitcoin को उम्मीद है कि वह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा. अब देखने वाली बात होगी कि Ubitcoin के क्रिप्टोकरेंसी को निवेशकों का कैसा रिस्पांस मिलता है. साथ ही लॉन्च होने वाली नई क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को जल्द से जल्द कितना रिटर्न देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …