रील के लिए ऊंची बिल्डिंग से यूं लटकी दिखी लड़की, लोग बोले ये कैसा पागलपन? | Shocking…


शॉकिंग स्टंट वायरल वीडियो Image Credit source: X
सोशल मीडिया पर फेमस होने, अपने वीडियो पर लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आजकल का यूथ हर तरह के हडकंडे अपनाते हैं. आलम तो ऐसा है कि इस दौर में अधिकांश युवाओं में स्टंट करने की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है. हैरानी की बात तो ये है कि इसके लिए लोग अपनी जान तक पर खेलने को तैयार रहते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही स्टंट लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने रील बनाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल लिया.
स्टंट करने वाले लोगों को ये बात समझनी चाहिए… इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है. इसके बाद आप किसी ऐसे स्टंट को कर पाते हैं. जिसे देखने के बाद लोग इंप्रेस हो सके, लेकिन लोग इस बात को समझते कहां है, उन्हें तो बस मौका चाहिए वो कही भी शुरू हो जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की जानलेवा स्टंट करते हुए कैमरे पर पोज देती हुई दिखाई दे रही है. हैरानी की बात यहां ये है कि व्यस्त सड़क के बगल में बिल्डिंग की छत से रिकॉर्ड किया गया है.
यहां देखिए वीडियो
Punekars doing life threatening stunt just to create reel. God knows what is going wrong with the teen crowd of Pune.
India is definitely not for beginners
pic.twitter.com/5VEJg9XR1D— Radhika Bajaj (@radhika_bajaj) June 20, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का छत से नीचे झुका हुआ खड़ा था और उसका दोस्त इस नजारे कैमरे में कैद करता नजर आ रहा है. वहीं लड़की बिना किसी चीज को पकड़े लटकी हुई नजर आ रही है. हालांकि इस रील के दौरान लड़की ने अपने पार्टनर का हाथ पकड़ रखा है. जिसके बदौलत वो वहां लटकी हुई नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये वीडियो पुणे का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @radhika_bajaj नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ ये स्टंट वाकई काफी ज्यादा खतरनाक है और इसमें जान का सबसे ज्यादा खतरा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगर गलती से हाथ छूट जाता तो खेल खत्म हो जाता.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.