*तमता में अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ का भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक…- भारत संपर्क

जशपुरनगर।जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के तमता में एक भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ के दौरान हरे कृष्ण हरे राम का सामूहिक जाप किया जा रहा है,क्षेत्र के अनेक कीर्तन मंडली शामिल हुईं हैं, धार्मिक वातावरण में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से वातावरण को संजोया। इस विशेष कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय शामिल हुए और आयोजन को और भी समर्पित और गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर, सालिक साय उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल और जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव भी इस आयोजन का हिस्सा बने। इन प्रमुख व्यक्तित्वों ने इस धार्मिक उत्सव की महिमा को साझा किया और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु जमा हुए, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेकर हरि के नाम का जाप किया और आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में एक कदम और बढ़ाया। यज्ञ के आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण का संचार हुआ।इस दौरान स्थानीय समाजसेवी प्रेमनारायण यादव, हरिशंकर यादव, देवेंद्र वैष्णव, जगदीश यादव, अंकित त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण यादव, सुनील शर्मा, भगत यादव, चंद्रमणि यादव, शुशील वैष्णव, मधु दास, मधु यादव, फाल्गुनी नंदे, हुरदानंद यादव समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। इन सभी ने इस अवसर पर यज्ञ में भाग लिया और इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने मिलकर हरे राम हरे कृष्ण मंत्रोच्चारण किया। हरे कृष्ण हरे राम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और सभी ने इस दिव्य आयोजन का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में एकता और भाईचारे की भावना भी बढ़ी, जो आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।