पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन रामबाग में 5 से 12… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन रामबाग में 5 से 12… – भारत संपर्क न्यूज़ …

समस्त गोलपुरिया सिंघल परिवार रायगढ़, खरसिया, नैला की पहल
रायगढ़। समस्त गोलपुरिया सिंघल परिवार रायगढ़, खरसिया, नैला द्वारा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व उन्हें मोक्ष दिलाने के पुनीत उद्देश्य से 05 सितंबर से 12 सितंबर तक 8 दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन शहर के रामबाग, कोतरा रोड रायगढ़ में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धा से आयोजित कर रहे हैं। व्यासपीठ पर परम श्रद्धेय श्री कन्हैया महाराज जी वृन्दावन वाले अपने दिव्य प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करायेंगे।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के अंतर्गत आज 5 सितंबर को मंगल कलश शोभा यात्रा सुबह 9 बजे निकाली गई। इसके पश्चात श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य का शुभारंभ हुआ। वहीं 6 सितंबर को वराह अवतार, अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, 8 को वामन अवतार, राम जन्म, कृष्ण नंदोत्सव, 9 को श्री कृष्ण बाललीलाएं एवं श्री गोवर्धन पूजा, 10 को गोपी उद्धव संवाद, रूकमणी विवाह, 11 को सुदामा चरित्र, दत्तात्र्य के 24 गुरू की कथा परीक्षित मोक्ष एवं 12 सितंबर को गीतापाठ (सुबह 9 बजे ) हवन पूर्णाहुति और दोपहर 12 बजे से रामबाग में महाभंडारा श्री हरि प्रसाद का का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| AC का हो जाएगा ‘सत्यानाश’, अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती – भारत संपर्क| मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क