एक बेहतरीन शॉट और 500 रुपये का इनाम, संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ के सेट पर… – भारत संपर्क

0
एक बेहतरीन शॉट और 500 रुपये का इनाम, संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ के सेट पर… – भारत संपर्क
एक बेहतरीन शॉट और 500 रुपये का इनाम, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' के सेट पर ऐसे होता था काम

हीरामंडी के सेट पर कैसे होता था काम?

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की ख्वाहिश हर स्टार की होती है. हाल ही में भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ने ओटीटी पर दस्तक दी है. ‘हीरामंडी’ को देखने के बाद जहां एक तरफ कई दर्शक ऐसे हैं, जिन्हें ये कहानी काफी पसंद आई है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कहानी और स्टार्स की एक्टिंग से कुछ खास खुश नहीं हैं. ‘हीरामंडी’ के लिए भंसाली ने कई बेतरीन अदाकाराओं को कास्ट किया है. छोटे-छोटे रोल में भी कुछ एक्ट्रेसेस ने धमाका कर दिया है.

ऐसा ही एक छोटा लेकिन दमदार रोल इस सीरीज में जयति भाटिया का भी है. ‘हीरामंडी’ में उन्होंने फत्तो का किरदार निभाया है. हाल ही में ‘ससुराल सिमर का’ फेम जयति भाटिया ने भंसाली के काम करने के स्टाइल को लेकर बात की. जयति की मानें तो उन्होंने जो सेट पर देखा उसकी कभी चर्चा नहीं की जाती है. सेट पर भंसाली सभी से गर्मजोशी के साथ मिलते हैं. उनका कहना है कि लोगों ने ऐसे ही मान लिया है कि वह हमेशा गुस्से में रहने वाले शख्स हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

संजय लीला भंसाली के काम करने के स्टाइल और उनके नेचर को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, वह सभी एक्टर्स से प्यार करते हैं. जब वह सुबह जाकर उनसे मिला करती थीं, तो वह उन्हें गले लगा लिया करते थे और उनके गाल पर चूमते थे. एबीपी लाइव को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जयति ने आगे बताया कि जब-जब शूटिंग के दौरान किसी सितारे ने बेहतरीन शॉट दिया तो भंसाली ने उन्हें इनाम के तौर पर 500 रुपये दिए और उन्हें ये सम्मान तीन बार मिला. यानी जयति को 1500 रुपये मिले.

ये भी पढ़ें

‘हीरामंडी’ में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले एक्टर इंद्रेश मलिक ने भी इस बात का खुलासा पहले किया था. उन्होंने बताया था जब सोनाक्षी के किरदार फरीदन की ‘नथ’ वाला सीन शूट किया जा रहा था, तब उनका काम भंसाली को इतना पसंद आया था कि उन्होंने उन्हें 500 रुपये का इनाम दिया था. जिसपर डायरेक्टर ने कहा था कि, ”देखो रोता हुआ जा रहा है, इताना अच्छा तो किया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इ… – भारत संपर्क| ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’: बिहार में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल| सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क