हरदोई में ‘कीचड़’ पर छिड़ा महायुद्ध, आमने सामने आ गए दो पक्ष; जमकर चले ईंट … – भारत संपर्क

0
हरदोई में ‘कीचड़’ पर छिड़ा महायुद्ध, आमने सामने आ गए दो पक्ष; जमकर चले ईंट … – भारत संपर्क

आमने-सामने आ गए दो समुदाय
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र में दो समुदायों के लोगों में जमकर बवाल हो गया. बाइक निकालने पर एक युवक के ऊपर कीचड़ पड़ गया, जिसके बाद दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई. इसके अलावा पथराव होने से दो समुदायों के एक दर्जन लोग घायल हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया. घटना के बाद तनाव की स्थिति है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. गंभीर अवस्था में घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
हरदोई के बेनीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणमल निवासी सूरज मिश्रा अपनी बाइक से घर जा रहे थे. तभी रास्ते में उसने बाइक निकाली, जिससे कीचड़ उछलकर फैजल के ऊपर पड़ गया. इसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी. फिर क्या था, बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर चलने लगे.
एक दर्जन लोग घायल
घटना के दौरान दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया है जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद कुछ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. यहां उनका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. दो समुदायों के विवाद को देखकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है.
कपड़े पर कीचड़ गिरने से हुआ विवाद
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्याणमल में दो पक्षों के बीच बाइक से कीचड़ उछलकर कपड़ों पर पड़ जाने के कारण विवाद हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलने से एक दर्जन लोग घायल हुए है. इनको इलाज के लिए सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, साथल ही मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क| सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क