चोरधोवा के आसपास 40 हाथियों के झुंड ने जंगल में डाला डेरा,…- भारत संपर्क

0

चोरधोवा के आसपास 40 हाथियों के झुंड ने जंगल में डाला डेरा, मुख्य मार्ग पर आ धमके हाथी, लगा जाम

कोरबा। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी- चोटिया सर्किल के सीमावर्ती क्षेत्र चोरधोवा के आसपास लगभग 40 हाथियों के झुंड ने जंगल में डेरा जमाया है। आए दिन किसानों की खड़ी फसल को चौपट कर रहे हैं। बीती रात्रि लमना-जटगा मार्ग पर करीब 1 घंटे तक अपने झुंड से अलग होकर तीन दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाया।हाथी मित्र दल स्टाफ एवं डायल 112 के पहुंचने व सायरन बजाने के बाद भी हाथी मार्ग में डटे रहे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामवासियों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर स्थानीय रहवासियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि 48 हाथियों का झुंड दो भागों में बंटा है। कुछ हाथी कोदवारी पहाड़ में और कुछ दल बेलबंधा पहाड़ में है। 4 हाथी देर शाम बेलबंधा पहाड़ से उतरकर लामीदहरा में ग्रामीण के खेत धान खाते नजर आए। आसपास के समस्त ग्रामवासियों को सतर्क रहने कहा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क