अरसिया में घुसा हाथियों का झुंड, मचाया उत्पात, तोड़ा मकान,…- भारत संपर्क
अरसिया में घुसा हाथियों का झुंड, मचाया उत्पात, तोड़ा मकान, पतुरियाडांड के जंगल मार्ग पर बाइक सवार का हाथी से हुआ सामना
कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। कटघोरा वन मंडल के अरसिया गांव में हाथियों का दल घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक मकान को भी तोड़ डाला। हाथियों के डर से घर के लोग एक कमरे में दुबके रहे। इस क्षेत्र में वन विभाग का अमला लगातार निगरानी कर रहा है। बता दे कि लगभग 50 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है। दूसरी ओर यह हाथी अब नेशनल हाईवे को भी अपना स्थाई ठिकाना बना चुके हैं और हर दूसरे दिन हाईवे को पार करने के दौरान हाईवे की रफ्तार भी प्रभावित हो रही है। हाईवे में हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है जिसके चलते वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिले के जंगलों में हाथी की धमक बनी हुई है। लोगों का सामना हाथियों से हो रहा है। रिश्तेदार को मोरगा में बस पर बैठाकर घर लौट रहे एक ग्रामीण के सामने जंगल में दंतैल हाथी आ गया। गाड़ी की लाइट के उजाले में दंतैल हाथी को देखकर ग्रामीण हड़बड़ा गया और वह बाइक छोड़कर अंधेरे में इधर-उधर छिप गया। युवक की जान बच गई, लेकिन दंतैल हाथी ने बाइक को कई बार पैर से कुचला और उसे काफी नुकसान पहुंचाया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। गिद्धमुड़ी पतुरियाडांड में रहने वाला ग्रामीण दोपहिया बाइक लेकर अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए शाम को मोरगा बस स्टैंड पहुंचा था। देर शाम घर लौट रहा था। इस बीच पतुरियाडांड से जंगल के रास्ते सफर के दौरान युवक का सामना दंतैल हाथी से हुआ। गाड़ी की लाइट को देखकर दंतैल हाथी तेजी से बाइक की ओर बढ़ा। इसे देखकर बाइक चालक डर गया और वह बाइक को छोड़कर पीछे की ओर भागने लगा। दंतैल के हमले से युवक बच गया लेकिन उसकी बाइक को काफी नुकसान पहुंचा। काफी देर तक जंगल में छिपे रहने के बाद ग्रामीण घर पहुंचा। बताया जाता है कि मोरगा क्षेत्र में हाल ही में 11 हाथियों का झुंड सूरजपुर जिले से पहुंचा था। यहां से झुंड वापस लौट रहा था इसी बीच युवक का सामना हो गया।
बॉक्स
बालको वनपरिक्षेत्र के बेला में एक हाथी के विचरण से दहशत
बालको वनपरिक्षेत्र के बेला क्षेत्र में इन दिनों एक हाथी के विचरण की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय निवासियों ने हाथी को कई बार क्षेत्र में घूमते देखा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने सतर्कता बढ़ा दी है और हाथी पर नजर रखी जा रही है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी संभवत: भोजन और पानी की तलाश में इस क्षेत्र में आया है। वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे हाथी के करीब न जाएं और सावधानी बरतें। इसके साथ ही वन विभाग की टीम हाथी की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और उसके सुरक्षित मार्ग की योजना तैयार कर रही है ताकि हाथी जंगल की ओर लौट सके। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के विचरण से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है, और जान-माल की सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं। वन विभाग ने हाथी को सुरक्षित दूरी से ट्रैक करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गश्त बढ़ा दी है।