महाकाल के महाशिवरात्रि महोत्सव महाबैठक में उपस्थित हुए भारी…- भारत संपर्क

0
महाकाल के महाशिवरात्रि महोत्सव महाबैठक में उपस्थित हुए भारी…- भारत संपर्क

महाशिवरात्रि के निकट आते ही बिलासपुर के प्रख्यात महाकाल सेना के बैठकों के दौर का महाबैठक आज श्री खाटू श्याम मंदिर जूना बिलासपुर में संपन्न हुई, जहाँ सैकड़ो के संख्या में सदस्य उपस्थित हुए, भारी संख्या उपस्थिति देख समिति के मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप उत्साहित नज़र आए और बताया कि महोत्सव की प्रथम दो दिन भजन संध्या की लगभग कार्य की तैयारी हो चुकी है समिति को अभी विशाल शोभायात्रा की तैयारी पर ध्यान देना है

यह बैठक मुख्य रूप से शोभायात्रा के रखी गई थी,शोभायात्रा महाकाल मैदान से प्रारंभ हो कर प्रमुख चौक इंदिरा गांधी चौक से शिव टॉकीज चौक,गांधी चौक ,गोल बाज़ार चौक, ईदगाह चौक से होते हुए मध्यनगरी चौक स्तिथ शिव मंदिर में समापन होगा, जिसमें राज्य के सियासी लोग के साथ उद्योगपति व समाजसेवी बतौर अतिथि शामिल होंगे।इस पवित्र शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा व साथ ही भजन संध्या के लिए साफ़ कहा कि यह पूरी तरह निःशुल्क होगा, यह कैसे प्राप्त होगा इसके लिए जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क