AirPods न चुरा ले कोई बंदे ने भिड़ाया अनोखा जुगाड़, इंटरनेट पर छा गई ये ट्रिक | Man…


AirPods बचाने के लिए लड़के ने अपनाई ये ट्रिकImage Credit source: Social Media
वायरलैस iPhone Charger या Airpods इस्तेमाल करना आज के समय में आसान नहीं है. इसे यूज करने वालों को सबसे ज्यादा डर इसके चोरी का होता है. इसके चोरी को लेकर आए दिन कई तरह के किस्से वायरल होते रहते हैं. ऐसे लोग अपने एयरपोड को बचाने के तरीके आए दिन इंटरनेट पर तलाशते रहते हैं. ऐसा ही एक कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप लोगों का दिमाग भी एकदम घूम जाएगा.
अक्सर लोग अपनी चीजों को चोरी से बचाने के लिए तरह-तरह की तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए. जहां एक शख्स ने अपने Airpods को चोरों से बचाने के लिए एक शख्स ने अजीब ही ट्रिक बैठाई. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए चोर भी हैरान रह जाएंगे और चाहकर भी उसके Airpods को नहीं चुराएगा. लोग शख्स की ट्रिक पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
same reason why i engraved the 👊 emoji on my airpods so that it gets confused as micromaxx and gets saved pic.twitter.com/Bb17bEkHII
— basked samosa 👾 (@basked_samosa) June 9, 2024
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने एप्पल के Airpods को माइक्रोमैक्स के एयरपोड में तब्दील कर दिया है. इसे देखने के बाद यकीन मानिए आपको यहां जरा सा भी शक नहीं होगा कि इसके ऊपर कोई कलाकारी की गई है, ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझकर चोरी होने से बचाया जा सके.
इस पोस्ट को एक्स पर @baskedsamosa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ मैंने अपने एयरपॉड्स पर (हाथ का) इमोजी उकेरा है, ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझकर चोरी होने से बचाया जा सके.’ इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये अपने Airpods को बचाने का एकदम धांसू जुगाड़ है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इसे देखने के बाद तो चोर भी बुरी तरीके से कंफ्यूज हो जाएगा.’