नदी किनारे रील बना रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा धंसने लगा सिर, फिर दिखा खतरनाक मंजर…


शॉकिंग वायरल वीडियो Image Credit source: Twitter
आज के समय में हर किसी को रील बनाकर फेमस होना है और इसके लिए हर कोई पुरी कोशिश करता है. वैसे आजकल लोगों को इस बात का भी सब्र किसी को नहीं है. हर किसी को तुरंत से पहले फेमस होना है, इसके लिए लोग आए दिन स्टंट वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते रहते हैं. जो आते ही वायरल हो जाते हैं. हालांकि कई बार इन लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी शॉक्ड रह जाएंगे.
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग फिल्म से प्रभावित होकर कही भी कभी स्टंट करना शुरू कर देते हैं. हालांकि लोगों को ये बात समझनी चाहिए कि स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरुरत होती है तब जाकर एक ऐसा स्टंट हो पाता है, जिसे देख लोग इंप्रेस हो सके, लेकिन लोग इसे समझते नहीं है और कहीं भी स्टंट करना शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक शख्स किसी नदी के किनारे स्टंट कर रहा होता है लेकिन अंत में उसके साथ एक घटना हो जाती है.
यहां देखिए वीडियो
बच गया बेटा आज़ तो बकरे की अम्मा कब तक ख़ैर मनायेगी, नशा जे चढ़ा है #रील बनाने का pic.twitter.com/0GggJtQ0Zo
— Pintu Fauzdar (@TheJatKshatriya) April 5, 2024
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी नदी किनारे का लग रहा है, यहां एक लड़का हाथों के जरिए फ्लिप मारने की कोशिश करता है. इसी दौरान उसका सिर जमीन में धंस जाता है और वो उसे निकालने की काफी कोशिश करता है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती. आलम तो ऐसा हो जाता है कि वह अपना सिर बाहर निकालने के लिए तड़प जाता है लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाता. अंत में काफी मशक्कत के बाद उसका सिर किसी तरह बाहर निकल पाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @TheJatKshatriya नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ मुझे लगता है इसका सिर मगरमच्छ ने पकड़ लिया है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरीके से स्टंट कौन करता है भाई.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.