दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फेम जायरा वसीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ… – भारत संपर्क

0
दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फेम जायरा वसीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ… – भारत संपर्क
दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फेम जायरा वसीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन

जायरा वसीम

आमिर खान के साथ दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जायरा वसीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जायरा वसीम के सिर से उनके पिता का साया हट गया है. जायरा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है.

जायरा वसीम ने मंगलवार रात करीब 8 बजे एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे पिता, जाहिद वसीम, नहीं रहे. गुज़ारिश है कि आप उन्हें अपनी दुआओं में शामिल करें और अल्लाह से कहें कि वो उनके पिता की गलतियों को माफ करें. कब्र में उनके लिए आसानी पैदा करें और दुखों से बचाएं.” जायरा वसीम ने दुआ कि है कि उनके पिता जाहिद वसीम को जन्नत नसीब हो.

जायरा वसीम के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक उनके पिता की जनाज़े की नमाज़ श्रीनगर में हवाल के डीडी बाग मस्जिद मोहम्मदिया में 28 मई यानी आज ही रात 10 बजे पढ़ी गई है. इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

जायरा ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

जायरा वसीम ने कई साल पहले फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उनकी आखिरी फिल्म प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर द स्काई इज़ पिंक थी. धार्मिक रास्ते पर चलने की खातिर जायरा ने ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

23 साल की जायरा वसीम ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. 2016 में आई इस फिल्म में उन्होंने छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाया था. दंगल के आने के एक साल बाद वो आमिर के साथ ही उनकी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नज़र आई थीं. दोनों ही फिल्मों में जायरा के अभिनय को सराहा गया था. इसके बाद वो 2019 में द स्काई इज पिंक में नज़र आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे| NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| 30 लाख का खिलाड़ी, जिसने 2 गेंदों में लिखी KKR की हार की कहानी, रास्ता भटकन… – भारत संपर्क| खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क