यूरोप में शुरू हो सकता है विध्वंस का नया दौर, रूस को टक्कर देने के लिए यूक्रेन को… – भारत संपर्क

0
यूरोप में शुरू हो सकता है विध्वंस का नया दौर, रूस को टक्कर देने के लिए यूक्रेन को… – भारत संपर्क
यूरोप में शुरू हो सकता है विध्वंस का नया दौर, रूस को टक्कर देने के लिए यूक्रेन को मिलने जा रहा यह खतरनाक हथियार

एफ-16 फाइटर जेट (सांकेतिक तस्वीर)

यूरोप में विध्वंस का नया दौर शुरु हो सकता है. इसलिए क्योंकि यूक्रेन को जल्द ही विनाशकारी हथियारों की खेप मिलने वाली है, लेकिन एक हथियार को लेकर क्रेमलिन में हड़कंप मच गया है. उस हथियार के आते ही यूक्रेन कई गुना ताकत से वार कर सकता है. हालात इतने खौफनाक हो सकते हैं कि पलटवार के लिए रूस परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है. आखिर वो कौन सा विध्वंसकारी हथियार है. जिनके दम पर यूक्रेन जंग में वापसी कर सकता है.जिसकी वजह से रूस का प्लान फेल हो सकता है?

यूक्रेन को फाइटर जेट एफ-16 मिलने जा रहे हैं और उससे अटैक करने के लिए एक मिसाइल भी दी जा रही है. जिसकी रेंज 500 किलोमीटर बताई जा रही है. यानी अब आसमानी जंग में सबसे विध्वंसक दौर शुरु होने वाला है. नीदरलैंड यूक्रेन को एफ-16 की पहली खेप देने जा रहा है. उसने 18 की जगह 24 एफ-16 देने की बात कही है.

यूक्रेन को जमीन से लड़ने के लिए भी हथियार मिलेंगे

यूक्रेन को आसमान से हमले के अलावा जमीन पर लड़ने के लिए भी हथियार मिलेंगे, लेकिन यूक्रेन को युद्ध में वापसी कराने के लिए एफ-16 सबसे ज्यादा काम आने वाले हैं. अभी जो देश यूक्रेन को एफ-16 की खेप भेजेंगे उनमें नीदरलैंड्स 24 जेट भेजेगा जबकि डेनमार्क 20 एफ-16, बेल्जियम 4 और रोमानिया 6 जेट भेजने वाला है. इसके अलावा अमेरिका ने भी कहा है वो जल्द ही फैसला कर लेगा कि कितने एफ-16 यूक्रेन भेजे जाएंगे.

जनवरी में हथियार मिलने का रास्ता हुआ साफ

हालांकि, पिछले साल दिसंबर तक यूक्रेन को एफ-16 देने का फैसला टाल दिया गया था, लेकिन जनवरी में इस मामले पर आखिरी मुहर लग गई. 5 जनवरी को पेंटागन ने कहा कि यूक्रेनी पायलट एफ-16 की ट्रेनिंग के लिए तैयार रहें. 10 जनवरी को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एफ-16 उड़ाने के लिए हमारे पायलट तैयार हैं जबकि 18 जनवरी को यूक्रेन ने मुहर लगा दी कि सहयोगी देश एफ-16 देने का मन बना चुके हैं. इस पर फैसला होना बाकी था कि किस देश से पहले खेप आएगी. जिस पर अब नीदरलैंड्स ने पहला जत्था जल्द भेजने का ऐलान कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कलेवा ने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी है फाइटर जेट मिलती ही पहला कॉम्बैट ऑपरेशन शुरु कर देंगे.

रूस ने SU-57 स्क्वाड्रन को रेडी मोड में डाल दिया है

दूसरी ओर क्रेमलिन में इस खबर से कोहराम मच गया है. अब रूस के रक्षा सचिव ने कहा है कि हमारी SU-57 स्क्वाड्रन वॉर रेडी मोड में है. यानी अब सीधे तौर पर अमेरिका के बनाए एफ-16 और रूस के बनाए एसयू-57 के बीच आसमानी जंग हो सकती है. इसी जंग से तय होगा कि कौन किस पर हावी होता है. हालांकि यूक्रेन के पास ये आखिरी मौका होगा जब वो जंग जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगा. क्योंकि एक बार अगर एफ-16 की ब्रिगेड को रूस ने तबाह कर दिया तो यूक्रेन के पास सरेंडर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क