महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क

0
महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क

महिला एथलीट्स के लिए नया नियम. (फोटो- Artur Widak/NurPhoto via Getty Images)

वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल ने वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली महिला एथलीटों के लिए एक नया नियम लागू किया है. ये नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे और 13 सितंबर से शुरू होने वाली टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर प्रभावी होंगे. जिसके तहत 1 सितंबर 2025 से सभी महिला प्रतियोगियों को SRY जीन टेस्ट से गुजरना होगा. यह टेस्ट चीक स्वैब या ब्लड सैंपल के जरिए होगा और इसका मकसद महिला बनकर कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों को रोकना है.

महिला एथलीट्स को करवाना होगा जेंडर टेस्ट
नए नियमों के तहत, महिला कैटेगरी में भाग लेने वाली सभी एथलीटों को SRY जीन टेस्ट से गुजरना होगा. इसे चीक स्वैब या ब्लड टेस्ट के जरिए किया जाएगा. एथलीट अपनी सुविधा के अनुसार टेस्ट चुन सकती हैं. यह टेस्ट जीवन में केवल एक बार करवाना होगा. जो खिलाड़ी इस टेस्ट से नहीं गुजरेगी, वह वर्ल्ड रैंकिग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने इस कदम को एथलेटिक्स में ज्य्दा महिलाओं को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने कहा, ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स में महिलाओं के खेल की अखंडता की रक्षा करना हमारा लक्ष्य है. हमारा मानना ये है कि अगर कोई महिला खिलाड़ी खेलों में आए तो उसे यह विश्वास होना चाहिए कि वहां बायोलॉजिकल बाधा नहीं होगी. बायोलॉजिकल जेंडर की पुष्टि करना एक बड़ा कदम है. हम साफ कह रहे हैं कि एलीट स्तर पर, महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए, आपको जैविक रूप से महिला होना जरूरी है. मेरे और वर्ल्ड एथलेटिक्स परिषद के लिए यह हमेशा से स्पष्ट रहा है कि लिंग, जैविक रूप से महिला होने से ऊपर नहीं हो सकता.‘
पेरिस ओलंपिक 2024 में भी मचा था बवाल
अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खेलीफ और उनका जेंडर पेरिस ओलंपिक 2024 में काफी चर्चा में रहा था. खेलीफ पर आरोप लगे कि वो बायोलॉजिकल मेल हैं यानी उनका जन्म पुरुष के रूप में हुआ था लेकिन वो महिलाओं की कैटेगरी में लड़ रही थीं. पूरी दुनिया में इस पर हल्ला मचा लेकिन ओलंपिक कमेटी ने उनका सपोर्ट किया और IBA की टेस्टिंग पर सवाल खड़े किए. आखिर में खेलीफ ने ही अपनी कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BAPS स्वामीनारायण के संत डॉक्टर ज्ञानवत्सलदास स्वामी सम्मानित, सामाजिक योगदान के लिए… – भारत संपर्क| UP New Chief Secretary IAS SP Goyal : यूपीएससी 1989 बैच के टॉपर हैं यूपी के नए…| सकरी थाना क्षेत्र में शराबी युवक ने किया हमला, घायल युवक…- भारत संपर्क| पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मलेन में शामिल हुए संभाग के मंत्री…- भारत संपर्क| *breaking jashpur:- जादू टोना के शक के आधार पर मारपीट करना पड़ा महंगा,…- भारत संपर्क