नवजात बच्ची को थैले में बंद कर फेंका, चींटियां और कीड़े काट…- भारत संपर्क

0

नवजात बच्ची को थैले में बंद कर फेंका, चींटियां और कीड़े काट रहे थे, ग्रामीणों ने कराया अस्पताल दाखिल

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगनाला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किसान की बाड़ी में काम कर रहे लोगों को अचानक किसी नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जब सभी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची को थैले में बंद कर फेंक दिया गया था। बच्ची को चींटियां और कीड़े काट रहे थे, जिससे उसकी हालत दयनीय हो गई थी। घटना सत्ते सिंह मरकाम के खेत में घटी, जहां यह नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। किसान और ग्रामीणों ने तुरंत उसे साफ कर 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्ची को पाली स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने इसे किसी कलमुँही की अमानवीय करतूत बताया और घटना पर गहरा आक्रोश जताया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का वजन 1.7 किलोग्राम है और उसकी हालत अब स्थिर है। उसे दूध भी पिलाया गया है और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। साथ ही पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दे दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Unique Revenge! पति और बेस्ट फ्रेंड ने दिया धोखा, पत्नी ने लिया ऐसा बदला कि पूरा शहर…| Raigarh: भारी बारिश में भी डटे रहे एनएचएम कर्मचारियों, अनिश्चित-कालीन हड़ताल का 15वां… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ajay Devgn Film: जो है अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म, वो तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप… – भारत संपर्क| Soha Ali Khan Fitness: सोहा अली खान ने बताया पुल-अप्स करने का आसान तरीका, इससे…| क्या सीरिया में लौट रही शांति? असद के शासन के पतन के बाद 8 लाख से अधिक सीरियाई वतन… – भारत संपर्क