‘एक नंबर की बकवास…’ पाकिस्तानी एक्टर ने की ‘Adolescence’ की तारीफ तो लोगों ने… – भारत संपर्क

0
‘एक नंबर की बकवास…’ पाकिस्तानी एक्टर ने की ‘Adolescence’ की तारीफ तो लोगों ने… – भारत संपर्क

इस वक्त पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स के शो ने बवाल मचा रखा है. शो का नाम है ‘Adolescence’. ये नेटफ्लिक्स की लिमिटेड सीरीज है दो मात्र 4 एपिसोड की है. अपनी जबरदस्त कहानी, बेहद टाइट स्क्रीनप्ले, दिमाग हिलाकर रख देने वाली एक्टिंग ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया है. लोग इस शो को भूल ही नहीं पा रहे हैं.

भारत में अनुराग कश्यप और आलिया भट्ट के अलावा कई और भी स्टार्स ने खुलकर इस सीरीज की तारीफ की है. अब एक पाकिस्तानी एक्टर ने भी इस शो की तारीफ की. हालांकि ये बात शायद पूरी तरह वहां के लोगों को रास नहीं आई, और उन्होंने शो को बेकार और बकवास बता दिया.

सैयद जिब्रान ने की तारीफ

दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर सैयद जिब्रान ने ‘Adolescence’ की खूब तारीफ की है. डायलॉग पाकिस्तान की एक खबर के मुताबिक, सैयद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शो की स्टोरी लगाई और लिखा कि- अगर आपके घर में ऐसा कोई बच्चा है और वक्त है तो एक बार इस शो को जरूर देखें. आज के दौर में बच्चे जिस तरह की समस्याएं फेस करते हैं, ये शो उसे बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाता है. ये शो एक मास्टरपीस है. सैयद ने इस शो को सभी के लिए रेकमेंड किया है.

‘चपेट से भी हल हो सकता है मसला’

वहीं दूसरी ओर, डायलॉग पाकिस्तान की इस पोस्ट के नीचे कई लोगों की राय सैयद से मिलती दिखाई नहीं देती. सैयद के रेकमेंडेशन पर एक यूजर ने लिखा- एक नंबर का बकवास और बोरिंग शो है. टाइम पर खर्च करना. समझ हीं पा रहा हूं कि लड़के ने कत्ल क्यों किया? बस बुली होे पर लड़की को मार दिया, ये कहानी है. बाकी अंग्रेजों की फिजूल की जबानदराजी है. कई जगह तुमको लगेगा कि ये मसला एक चपेट से भी हल हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये इंटर्नशिप आपको दिलाएगी टॉप कंपनियों में जॉब, 31 मार्च तक करें आवेदन| विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से…- भारत संपर्क| Priyansh Arya: गंभीर के गुरु से ली ट्रेनिंग, 43 छक्कों के दम पर ठोके 608 रन… – भारत संपर्क| लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल है छत्तीसगढ़ विधानसभा: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के बाद केएल राहुल को दी पिता बनने की बधाई, ऐस… – भारत संपर्क