सूखा भेल बनाने के लिए शख्स ने अपनाया ऐसा स्टाइल, कारनामा देख लोग बोले- ‘ये बंदा काला…


भेलवाले ने अजीबोगरीब तरीके से बनाई भेल Image Credit source: Instagram
आज का समय सोशल मीडिया का है और यहां वही कामयाब है, जिसका अपना स्टाइल है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण डॉली चाय वाले को ले लीजिए. जो अपने चाय बनाने के अंदाज से इतना ज्यादा फेमस हो गया कि उसके पास बिल गेट्स तक पहुंच गए, जिससे वो पूरी दुनिया में फेमस हो गया और आज के समय में डॉली चाय वाला कई विदेशी यात्राएं कर रहा है. अब इसी को देखकर हर दुकानदार अपना सामान बेचने के लिए सिगनेचर स्टाइल बन रहा है. हाल के दिनों में एक ऐसे ही दुकानदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो खास स्टाइल से भेल बना रहा है. जिसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि दुकानदार अपना सामान बेचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है. कई बार ये ग्राहकों के सामने ऐसी कलाकारी करते हैं. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक भेलवाला अजीबोगरीब स्टाइल में भेल बनाता नजर आ रहा है और अंत में होता कुछ यूं है कि वो अपने ही कस्टमर के ऊपर भेल की कर देता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भेलवाले के सामने कई ग्राहक खड़े नजर आ रहे हैं. उन्हीं में एक ग्राहक उन्हें सुखी भेल बनाने को कहता है. जिसके बाद वो एक बर्तन तीन चार चीजें डालकर तांत्रिक की तरह उसे आड़ा-टेढ़ा घुमाने लगता है. उसका ये निराला स्टाइल देखकर सामने खड़ा व्यक्ति व्यक्ति ब्रेक डांस करना शुरू कर देता है. इसके बाद भेल वाला डिब्बे को स्टाइल में हवा में उछालता है, फिर क्या कस्टमर के ऊपर सारे भेल की बारिश हो जाती है.
इस वीडियो को इंस्टा पर सुशांत घाडगे नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये पक्का जादू टोना वाला भेल है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये बंदा भेल बनाने के लिए अबेकस का इस्तेमाल कर रहा है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.