वादियों में रील बनाना शख्स को पड़ा भारी, ढलान पर हुई ऐसी गलती लोग लेने लगे मजे |…


फनी वायरल वीडियो Image Credit source: X
आज के समय में लोगों के ऊपर रील्स का क्रेज हर किसी के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है. यही कारण है कि आए दिन लोग इस पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर लोग इसे शेयर करते हैं. ऐसा ही एक रील वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को बिल्कुल कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
आजकल जब कभी कोई बाहर घूमने जाता है तो अपनी फोटोज और वीडियोज जरूर खींचता है ताकि वो अपने दोस्तों को इसे शेयर कर सके. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि जोश-जोश में वीडियो बनाना शुरू तो कर देते हैं लेकिन फिर कुछ कैमरे में ऐसा रिकॉर्ड हो जाता है. जिसे देखने के बाद दूसरों की हंसी छूट जाती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां पहाड़ पर घूमने के चक्कर में एक लड़के के साथ खेल हो जाता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ों पर जाकर एक शख्स रील बनाने की सोचता है. इसके बाद इसके बाद वो ढलान की तरफ उतरते हुए अपना वीडियो बनवाने लगा और अपनी वीडियो बनवाने के दौरान वो इतना ज्यादा लीन हो जाता है कि उसे ढलान समझ ही नहीं आता. यही उसकी गलती साबित ह गई क्योंकि घूमते ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो पहाड़ के सबसे नीचे पहुंच गया. जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर ajee_jeeju_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं. लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से रील कौन बनाता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगली बार ये पहाड़ पर जाने से पहले सौ बार सोचेगा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इस घटना के बाद इसका रील वाला भूत उतर गया.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.