सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को जेल…किया था ये गुनाह | singapore indian origin… – भारत संपर्क

0
सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को जेल…किया था ये गुनाह | singapore indian origin… – भारत संपर्क
सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को जेल...किया था ये गुनाह

सांकेतिक तस्वीर

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स ने उधार में दी गई रकम वापस न देने पर एक व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया, जिसकी वजह से उसे पांच महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने जय शॉन फर्नांडीज से करीब 24 हजार रुपए उधार लिए थे जिसके बदले में उसे करीब 43 हजार रुपए देने थे. इसके लिए दोनों के बीच मार्च 26 मार्च की तारीख तय हुई थी.

इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने जय को करीब 12 हजार रुपए वापस कर दिए लेकिन जय उस पर कर्ज की रकम बढ़ाता चला गया. जो करीब 3 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गई. जय ने अपने दो दोस्तों नैडसन और जूड को एक बार में उस व्यक्ति से मिलकर पैसे देने कि लिए कहा. डीपीपी चोंग ने बताया कि इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने पैसे देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद जय ने पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया.

नग्न अवस्था में कराई एक्सरसाइज

डीपीपी चोंग ने बताया कि जब पीड़ित शख्स जय और उसके दो दोस्तों से मिलने गया तो तीनों ने उसके साथ मानवीय व्यवहार किया उसके साथ मारपीट की. जय ने पीड़ित से कपड़े उतारने को गया. जब पीड़ित ने ऐसा करने से मना किया तो दोबारा से मारने की धमकी दी. जय और उसके दोस्तों ने न सिर्फ पीड़ित के कपड़े उतरवाए बल्कि नग्न हालत में उससे कई तरह की एक्सरसाइज भी कराई.

ये भी पढ़ें

घटना का वीडियो किया रिकॉर्ड

इस दौरान जय के एस दोस्त ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. आरोपियों ने पीड़ित से परेड कराई. उसके बाद तीनों ने पीड़िता को कपड़े पहनने को कहा और अपने साथ एक सैलून ले गए जहां उसके सिर के बाल और दाढ़ी को कटवा दी गई. इसे भी मोबाइल में जय के दोस्तों ने रिकॉर्ड किया और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देंगे. डीपीपी चोंग ने बताया कि इससे पहले भी जय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित पर हमला किया था.

मुख्य आरोपी को मिली 5 महीने की सजा

मामले की शिकायत पीड़ित ने 29 मई को पुलिस में दर्ज कराई. जिसके बाद जय को उसी दिन 29 मई गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद एक दोस्त जूड को को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया वहीं तीसरा दोस्त 24 जनवरी तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में डीपीपी चोंग ने आरोपियों के लिए 6 से 8 महीने की सजा की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने जय को 5 महीने की सजा सुनाई है. वहीं उसके दो दोस्तों के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है.

आरोपी ने नशे में होने की कही बात

वहीं आरोपियों में से एक ने कोर्ट में दलील दी कि घटना के समय वो नशे में था. इसके साथ ही उसने ये भी कहा कि जब पीड़ित को चोट लगी थी तो क्या वो अस्पताल गया था. आरोपी ने गया कहा कि पीड़ित ने उसके दोस्त से उधार पैसे ले रखे थे और पैसे वापस करने की वजह वो बार में लड़कियों के ऊपर पैसे उड़ा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …