iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क

0
iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क

आज होली का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जा रहा है, ऐसे में आपने होली खेलने के साथ फोटो भी ली है. सभी सोचते हैं कि उनकी फोटो बढ़िया आए, जिसे वह सोशल मीडिया पर डाल सकें. या फिर अपने किसी को भेज सकें. अगर आपने फोटो के लिए iPhone खरीदा है, तो हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके आईफोन की फोटो और वीडियो DSLR कैमरे की तरह आएगी.

आईफोन में कई ऐसी सारी सेटिंग्स होती हैं, जिनके बारे में सभी को जानकारी नहीं रहती है. इन सेटिंग्स की मदद से आपको सिनेमैटिक शॉट्स भी मिल जाते हैं और साथ ही फोटो और वीडियो को एडिट करने में भी आसानी होती है. आइए उन सेटिंग्स के बारे में आपको बताते हैं.

पोर्ट्रेट मोड में फोटो

अगर आप बढ़िया फोटो चाहते हैं, तो उसके लिए पोर्ट्रेट मोड एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है. ऐसे में सारा फोकस आपके फेस पर होता है और इस स्थिति में आईफोन एक शानदार फोटो खीचता है. यह बैकग्राउंड ब्लर करके सब्जेक्ट पर फोकस करता है, इसी कारण से फोटो उभर कर आती है.

ये भी पढ़ें

स्लो मोशन में शूट करें वीडियो

फोटो के लिए पोर्ट्रेट मोड एक बढ़िया ऑप्शन है, लेकिन अगर आप वीडियो शूट करना चाहते हैं, उसके लिए स्लो मोशन वीडियो मोड का एक शानदार विकल्प हो सकता है. वहीं, अगर आपके पास एपल का फ्लैगशिप मॉडल है, तो क्या ही बात. उसमें आप 4K 120 FPS वाले स्लो मोशन वीडियो शूट कर सकते हैं.

एडिटिंग के लिए ऐसे करें वीडियो शूट

वहीं, अगर आप फोटो या वीडियो को शूट करने के बाद उसकी एडिटिंग भी करना चाह रहे हैं, तो ProRAW मोड में फोटो खीचने की कोशिश करें. इस मोड में फोटो वीडियो को शानदार तरीके से एडिट किया जा सकता है. यह फीचर कुछ पुराने आईफोन को छोड़कर बाकी सभी में मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क| CUET UG से भी ले सकते हैं B.Tech में दाखिला, यहां जानें कैसे| iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क| आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क