सडक़ पर खोदा गड्ढा बना हादसे का सबब- भारत संपर्क
सडक़ पर खोदा गड्ढा बना हादसे का सबब
कोरबा। जल जीवन के तहत किए गए कार्य हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार कार्य को लेकर खोदा गया गड्ढा परेशानी का सबब बना हुआ है। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में जल जीवन मिशन के तहत खोदे गये गड्डे से ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मादन में केंद्र सरकार की महात्वकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल जीवन मिशन के तहत मादन में पाईप बिछाने के लिए गड्डे खोदे गये थे, लेकिन पाईप बिछाने के बाद ठेकेदार के द्वारा लीपापोती कर गड्डों में मिट्टी पाट दिया गया। बारिश के पानी में गड्डे में भरी गई मिट्टी बह गई। इससे ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों की पोल खुल गई। इस रोड से बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैँ। अलगीडांड, बारहामुड़ा, कर्रापारा के ग्रामीण भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। उक्त मार्ग से रात्रि में आवागमन करने वाले लोग कई बार गड्ढे के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।