एक रील ने खोला सारा राज, 7 साल से गायब पति दूसरी महिला के…- भारत संपर्क

0
एक रील ने खोला सारा राज, 7 साल से गायब पति दूसरी महिला के…- भारत संपर्क
रील ने खोला राज

रील बनाने की आदत कई बार मुसीबत का सबब भी बनती है तो वही किसी के लिए यह उम्मीद के दरवाजे भी खोलती है । ऐसा ही हुआ जब एक महिला को अपना गायब पति एक रील में अचानक नजर आ गया। क्या है पूरा मामला, यह जानने के लिए आपको फ्लैशबैक में जाना होगा।

अरे भाईयो और बहनो… सुनो सुनो!

शालू

हरदोई का जितेंद्र कुमार क्या किया पता है?

सात साल पहले बीवी शालू प्रेगनेंट है बोलके… वो गायब हो गया!
शालू बेचारी ढूँढ-ढूँढ के थक गई, लेकिन साहब का कोई अता-पता नहीं।

अब सीन देखो – शालू फेसबुक पर रील स्क्रॉल कर रही थी… अरे भाई, ज़िंदगी बदलने वाली रील यही थी!
अचानक देखा कि उसका गुमशुदा पति, एक मैडम के साथ नाच-गा रहा है रील में।
बस, शालू का BP हाई, आँखें 440 वोल्ट… तुरंत रील सेव करके पुलिस के पास!

पुलिस भी बोली – “वाह बेटा, तू लुधियाना में दूसरी शादी करके मौज कर रहा है?”
निकला कि साहब गैरकानूनी शादी करके आराम से बिरयानी खा रहा था।

लेकिन देखो, दूसरी बीवी का रील बनाने का शौक, जितेंद्र की ज़िंदगी का “रील एंड” कर दिया!
अब जितेंद्र भाई साहब रील नहीं, जेल की सलाखों के पीछे “रियल” लाइफ एंजॉय कर रहा है।

सबक ये है भाई –
शादी छुपाई तो चल जाएगा,
रील छुपाना मुश्किल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में निकली वैकेंसी, सैलरी 67700…| दोस्त की बहन से हुआ प्यार… तो भाई ने बनाया शिकार, प्रेमी के टुकड़े कर गंग… – भारत संपर्क| आधी रात को पति के कमरे की लगाई कुंडी, चुपके से देवर के बेडरूम में गई भाभी,…| Rule Changes: रसोई गैस से FD तक, बदल गए आम आदमी की जिंदगी से…- भारत संपर्क| एक रील ने खोला सारा राज, 7 साल से गायब पति दूसरी महिला के…- भारत संपर्क