अकेले नेवले ने शेरनी के झुंड की हवा कर दी टाइट, बीच जंगल हुई जबरदस्त फाइट | mongoose…


वाइल्डलाइफ शॉकिंग वीडियोImage Credit source: X
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, अब अगर आप उस लिहाज से शेरनी को जंगल की रानी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. जंगल को करीब से जानने वाले लोग इस बात को जानते हैं कि एक शेर से ज्यादा खूंखार शेरनी होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो झुंड के लिए खाना जुटाती है और जब शिकार करने निकलती है तो सारे जंगल में शांति पसर जाती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि शेरनी को मौका देखकर सरेंडर करना पड़ता है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
हम यहां बात कर रहे हैं कि एक नेवले की जिसने अकेले ही शेरनियों को खदेड़कर साइड कर दिया. इस वीडियो में सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि एक दो नहीं बल्कि तीन शेरनियों ने अकेले नेवले की हिम्मत के आगे सरेंडर किया. सांपों से लड़ते-लड़ते अब ये खुलेआम शेरों से पंगा ले रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि नेवले की हिम्मत तो देखो!
यहां देखिए वीडियो
Mongoose intimidates lions pic.twitter.com/hOjCuJdXqD
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 26, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नेवला तीनों शेरनियों पर भारी पड़ रहा है. नेवला पहले एक शेरनी पर हमला करने की कोशिश करता. इस दौरान वो अपने पंजों से उसे रोक लेती है. इसके बाद वो इस तरह भागती है जैसे वो शेरनी नहीं, कोई बिल्ली हो. अब इससे नेवले की हिम्मत और ज्यादा बढ़ जाती है और वो उछल-उछलकर शेरनियों पर हमले करना शुरू कर देता है. . वहां दूसरी भी शेरनी खड़ी है, पर वो भी उस नेवले से लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रही है.वीडियो के आखिर तक नेवला लड़ाई को जारी रखता है, लेकिन नेवला हार मानने को तैयार नहीं होता.
इस वीडियो को एक्स पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ने कहा कि इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे ये नेवला अपने बच्चों को बचा रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ मौत के वक्त अपने आप किसी भी जीव के अंदर हिम्मत आ जाती है.’ वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा कमेंट कर हमें जरूर बताइगा.