रॉन्ग साइड से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रक, स्कॉर्पियो से टकराया… सेना के जवा… – भारत संपर्क

0
रॉन्ग साइड से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रक, स्कॉर्पियो से टकराया… सेना के जवा… – भारत संपर्क

स्कॉर्पियो से टकराया ट्रक, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां के निर्माणाधीन हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी है. जिससे स्कॉर्पियो के परख़च्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में सेना के जवान और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई है. वही पुलिसकर्मी की पत्नी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतकों और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है.
हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहे के पास लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. वहीं सामने से एक स्कॉर्पियो आ रही थी. ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दिल्ली में तैनात सेना के जवान राजा सिंह और उसके दो साल के मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं उसकी पत्नी रेशू सिंह इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है.
रेशूं सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के मुताबिक राजा अपनी पत्नी और बच्चे को शाहजहांपुर पुलिस लाइन से रायबरेली लेकर जा रहा था. उसकी पत्नी रेशू सिंह शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बघौली पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहे के पास लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी है. घटना में सेना में तैनात जवान और उसके बेटे की मौत हो गई है. दुर्घटना में पत्नी घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. पारिजनों को सूचना देकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है. हरदोई लखनऊ नेशनल हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है इस पर रात्रि में निर्माण मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है इसी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| ‘हेरा-फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, कहा-‘दिल ही टूट… – भारत संपर्क| कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने…- भारत संपर्क