एक हफ्ते बाद बजती शहनाई, पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखा… – भारत संपर्क

0
एक हफ्ते बाद बजती शहनाई, पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखा… – भारत संपर्क

मृतक अतुल की फाइल फोटो
मध्य प्रदेश के बालाघाट में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी गई है. दावा किया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड से पहले यह नोट लिखा था.
घटना लिंगा गांव की है. मृतक युवक का नाम अतुल चिचखेड़े है, जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. अतुल का पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन हुआ था. उसकी बालाघाट पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग चल रही थी. इस बीच, छुट्टी लेकर वह गांव शादी करने आया था. अतुल की शादी 3 जून यानी कि आज से सप्ताह भर पहले होनी थी.
पेड़ पर फंदे पर लटकी लाश मिली
परिजनों की मानें तो अतुल शाम तक घर आ जाता था, किंतु 26 मई की देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. वहीं लोगों ने गांव के आसपास तलाशी कि तो रात 2 बजे रानी दुर्गावती कॉलेज के पीछे पेड़ पर फंदे पर लाश लटकी मिली.
सुसाइड नोट में लिखा है कि ये कदम अपनी मर्जी से उठा रहा हूं. मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. मुझे किसी की ओर से कोई दबाव नहीं दिया गया है, न ही किसी ने उकसाया है. बस मैं ये शादी नहीं करना चाहता था. शादी तोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन नहीं टूटी. मेरे किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार वालों को परेशान ना किया जाये, यह मेरा निजी फैसला है.
सुसाइड नोट में बताई वजह
मृतक के चाचा सुनील ने बताया कि शाम से अतुल घर से लापता था. देर रात को गांव के ही पास कॉलेज के पीछे फांसी लगा कर जान दे दी. आत्महत्या करने की वजह केवल शादी नहीं करना था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पहली नजर में मामला सुसाइड का ही लग रहा है. मौके से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव