बैंक जा रही युवती पर हमला कर 17 हजार की लूट, आरोपी फरार — भारत संपर्क

0
बैंक जा रही युवती पर हमला कर 17 हजार की लूट, आरोपी फरार — भारत संपर्क

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिरगिट्टी नयापारा गोविंद नगर निवासी वंदना जब बैंक में रुपए जमा करने जा रही थी, तभी चार अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर 17 हजार रुपए लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, वंदना सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपनी स्कूटी से निकली थी। पहले वह तितली चौक स्थित एसबीआई शाखा पहुंची, लेकिन वहां अधिक भीड़ होने के कारण व्यापार विहार स्थित एसबीआई शाखा की ओर रवाना हो गई। रास्ते में दुर्गा चौक के पास दो बाइक सवार चार युवक उसके पीछे लग गए। युवकों ने बार-बार स्कूटी से अपनी बाइक सटाने की कोशिश की। जब वंदना ने स्कूटी नहीं रोकी, तो एक युवक ने जबरदस्ती बाइक सटाई, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वंदना को स्कूटी रोकनी पड़ी।

इसी दौरान दो युवक बाइक से उतरकर आए और वंदना के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। इसके बाद पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में कुल 17 हजार रुपए मौजूद थे।

घटना के बाद घायल वंदना किसी तरह थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल चारों अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क