पटरी के किनारे रील बना रही थी महिला, ट्रेन ड्राइवर ने यूं दिया झटका, देखिए VIDEO |…


ट्रेन ड्राइवर ने महिला को मारी लात (फोटो: Instagram/uniladtech)
आजकल की दुनिया रील बनाने के पीछे भाग रही है. सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए लोग अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आते हैं और कभी-कभी तो अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं. कभी लोग गगनचुंबी इमारत के ऊपर चढ़कर लटकने या कूदने लगते हैं तो कभी ट्रेन के ऊपर चढ़कर दौड़ लगाने लगते हैं और इस चक्कर में कई बार उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रेलवे पटरी के किनारे रील बनाती नजर आती है और फिर कुछ ऐसा होता है कि देखकर शायद आपकी हंसी छूट जाए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कैसे पटरी के किनारे खड़ी होकर पोज दे रही है, तभी पीछे से एक ट्रेन आ जाती है. महिला की ये हरकत ट्रेन ड्राइवर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और वो उसे एक लात मार देता है. असल में ट्रेन ड्राइवर महिला की जान बचाने के लिए समय रहते उसे धक्का दे देता है, वरना वो ट्रेन की चपेट में भी आ जाती और ऐसे में उसकी जान भी चली जाती. इस वीडियो ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लोग ट्रेन ड्राइवर के इस क्विक रिएक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, कुछ लोग महिला के इस लापरवाह रवैय की आलोचना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर uniladtech नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख 28 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ट्रेन ऑपरेटर ने बिल्कुल सही किया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जो शख्स महिला की तस्वीर ले रहा था, उसने उसे बताया क्यों नहीं कि पीछे ट्रेन आ रही है?’. इसी तरह कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि ट्रेन ड्राइवर ने उसे बिल्कुल धीरे से लात क्यों मारी, जोर से क्यों नहीं?