रेलवे स्टेशन पर कंबल में लिपटी थी महिला, लाश समझकर पोस्टमार्टम का दे दिया…

0
रेलवे स्टेशन पर कंबल में लिपटी थी महिला, लाश समझकर पोस्टमार्टम का दे दिया…
रेलवे स्टेशन पर कंबल में लिपटी थी महिला, लाश समझकर पोस्टमार्टम का दे दिया आदेश, फिर...

AI जेनरेटेड फोटो.

बिहार के अररिया में अजब-गजब मामला देखने को मिला. यहां एक महिला रेलवे स्टेशन पर कंबल लपेटे सोई थी. रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने उसे आवाज देकर वहां से उठने को कहा. महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर मनोज कुमार झा को दी. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने नियम के अनुसार कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव के पोस्टमार्टम के लिए डेथ मेमो रेल जीआरपी को भेजा.

वहीं महिला का शव पड़े होने की सूचना जोगबनी स्टेशन के जीआरपी को भी मिली. डेथ मेमो लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. कंबल में लिपटी महिला को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो वो अचानक उठकर बैठ गई. यह देखकर पुलिस वाले और आसपास के यात्री अचंभित हो गए.

लोगों में दिखी नाराजगी

ये भी पढ़ें

देखने से महिला बीमार लग रही थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी. जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री आक्रोशित हो गए और रेल प्रबंधक को भला बुरा कहने लगे. वहीं दूसरी तरफ स्टेशन मास्टर मनोज कुमार झा भी सफाई कर्मचारी को जमकर फटकार लगाते दिखे. उन्होंने अपनी गलती को माना कि कर्मचारी के कहने पर उन्होंने भी महिला को मृत समझ लिया था. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर डॉक्टर की कोई व्यवस्था नहीं है. नहीं तो डॉक्टर को जरूर दिखाते. कहा- हम लोग भी घटना दुर्घटना होने पर जीआरपी-आरपीएफ के भरोसे रहते हैं.

महिला हो गई थी ठंड से बीमार

वहीं घटना के बाद बीमार महिला को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया हैं, जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला को ठंड लग गई है और रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था. इस कारण वो हिल-डुल नहीं पा रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क