सड़क हादसे में एक युवक की मौत, साथी घायल- भारत संपर्क
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, साथी घायल
कोरबा। जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र में घुमानीडांड तान नदी पुल पर तेज रफ्तार बाइकसवार खड़े ट्रैक्टर से जा टकराए। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है घुमानीडांड मुख्य रोड पर दोनों बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। इस दौरान सडक़ किनारे एक ट्रैक्टर खड़ी हुई थी और देख नहीं पाए सीधे जाकर ट्राली में घुस गए। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और घायल को अस्पताल ले जाने के लिए 108 को फोन किया गया मौके पर पहुंची टीम द्वारा तत्काल घायल को पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है की बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दे और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।