नेशनल हाईवे पर मवेशियों की वजह से फिर हादसा, एक युवक की मौत…- भारत संपर्क

0
नेशनल हाईवे पर मवेशियों की वजह से फिर हादसा, एक युवक की मौत…- भारत संपर्क

रतनपुर/बिलासपुर, 10 जुलाई 2025

रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर नवापारा के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की भैंस से टकरा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक में सवार होकर किसी कार्य से जा रहे थे, तभी नवापारा के समीप तेज बारिश के बीच अचानक एक भैंस सड़क पर आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक नितिन कुमार सोनी की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मवेशियों की लापरवाही बन रही जानलेवा

यह घटना एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों की बेरोकटोक आवाजाही की लापरवाही को उजागर करती है। हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों और प्रशासन के दावों के बावजूद नेशनल हाईवे से आवारा मवेशियों को हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

बरसात के मौसम में सड़क पर फिसलन और कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। लेकिन संबंधित विभागों द्वारा इस दिशा में कोई प्रभावी कदम न उठाए जाने के कारण आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ रही है।

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। उनका कहना है कि हाईवे पर घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रशासन पर सवालिया निशान

इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। वर्षों से हाईवे पर मवेशियों की समस्या बनी हुई है, इसके बावजूद दुर्घटनाओं के बाद भी केवल कागजी कार्यवाही कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

अब समय आ गया है कि जनहानि को रोकने के लिए प्रशासन सख्त निर्णय ले और संबंधित विभागों को जवाबदेह ठहराया जाए। जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।


रिपोर्ट: यूनुस मेमन


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क