शादी करने का भरोसा दिला कर पिछले दो सालों से युवक कर रहा था…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे और युवक ने विवाह करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन इसी भरोसे की आड़ में वह पिछले दो सालों से लगातार युवती के साथ संबंध तो बना रहा था लेकिन शादी करने की बात आती तो वह टाल देता, जिससे तंग आकर उसकी ही प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी किसान परसदा, मस्तूरी निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र पटेल के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कर दी। सरकंडा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में धीरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने के बाद शायद धीरेंद्र पटेल को पता चला होगा कि किसी युवती के साथ छलावा करते हुए उसका शारीरिक शोषण करना कितने बड़े संकट को निमंत्रण देना है।
Post Views: 13