खूंटाघाट में पिकनिक मनाने के दौरान युवक की डूबकर मौत,…- भारत संपर्क

रतनपुर/खूंटाघाट, बिलासपुर | गुरुवार, 14 अगस्त 2025

खूंटाघाट बांध में नहाने के दौरान लापता हुए युवक का शव गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विशाल मानकर पिता कन्हैया मानकर, मूल निवासी परसोरा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) और वर्तमान में दीपका, जिला कोरबा में कार्यरत के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
बुधवार शाम विशाल अपने छह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खूंटाघाट पहुंचा था। सभी ने मिलकर भोजन तैयार किया और फिर नहाने के लिए बांध में उतर गए। इस दौरान विशाल अचानक नजरों से ओझल हो गया। साथियों ने तत्काल आसपास तलाश की, पर जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। अंधेरा होने के कारण रात में तलाश रोकनी पड़ी।

एसडीआरएफ की सुबह की खोज में मिला शव
गुरुवार सुबह फिर से एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने तलाशी शुरू की। बांध के एक छोर पर बने गहरे गड्ढे में विशाल का शव मिला। प्राथमिक सूचना के अनुसार नहाते वक्त वह अनजाने में इसी गड्ढे में उतर गया था। तैरना न आने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।
जलाशय भरा, वेस्टवियर चालू—खतरा ज्यादा
इन दिनों खूंटाघाट जलाशय पूरी तरह भरा है और वेस्टवियर (स्पिलवे) भी चालू है। ऐसे में धार तेज रहने और गहराई अचानक बढ़ जाने से पानी में उतरना खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार जिन्हें तैरना नहीं आता, उनके लिए जोखिम और बढ़ जाता है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पिकनिक और नहाने के लिए पहुंच रहे हैं।

दोस्त शव लेकर लौटे, परिवार में कोहराम
हादसे के बाद मौके पर सन्नाटा छा गया। भोजन करने की तैयारी कर रहे साथी सदमे में आ गए। गुरुवार को पोस्टमार्टम और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद मित्र उसके शव को साथ लेकर लौटे। घटना से मृतक के परिवार और दोस्तों में शोक का माहौल है।
प्रशासन और पुलिस की अपील
- बांध/जलाशयों में अनधिकृत रूप से नहाने से बचें।
- खतरे/चेतावनी संकेत वाले क्षेत्रों में प्रवेश न करें।
- तेज बहाव, गहरी खाइयों और फिसलन भरे किनारों से दूरी बनाए रखें।
- किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस/एसडीआरएफ को सूचना दें।
यह दर्दनाक घटना एक बार फिर सावधानी की जरूरत और जलाशयों पर ठोस सुरक्षा इंतजाम की मांग को रेखांकित करती है।
Post Views: 6