धोबी घाट पर अंजान घर में घुसी रशियन लड़की, दिखा ऐसा नजारा हैरान रह गई युवती

0
धोबी घाट पर अंजान घर में घुसी रशियन लड़की, दिखा ऐसा नजारा हैरान रह गई युवती
धोबी घाट पर अंजान घर में घुसी रशियन लड़की, दिखा ऐसा नजारा हैरान रह गई युवती

मुंबई के धोबी घाट पर पहुंची रश्यिन लड़की Image Credit source: Instagram

आज के समय में कंटेंट क्रिएशन का क्रेज ऐसा है कि हर कोई वीडियो बनाने में लगा रहता है. हर किसी की यही कोशिश रहती है कि किसी भी तरीके से ऐसा यूनिक कंटेंट बनाया जाए. जिसे वो सोशल मीडिया की दुनिया में आते ही वायरल हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक रश्यिन लड़की मुंबई के घोबी घाट पहुंच जाती है और फिर कुछ ऐसा शेयर करती है. जिसे देख लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम मैरी चुगुरोवा जो है तो रूस लेकिन फिलहाल भारत भ्रमण पर आई है और गोवा में रहे है. अपने इस टूर के दौरान वो अक्सर वीडियो शेयर करती रहती है. इसी कड़ी में मैरी बई के धोबी घाट पहुंचीं, जहां पर उन्हें कपड़े धोने वाले लोगों की दिनचर्या को देखा और एक अनोखे अनुभव को जिया, जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

इनके द्वारा शेयर किए वीडियो में नजर आ रहा है कि वो बच्चों के साथ मजे से खेलती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोगों से हिंदी में बात करते हुए दिखाई दे रही है. इसी दौरान वो एक घर को देखती है और ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करती है और ऊपर पहुंचकर जो नजारा उसे दिखता है वो देखकर लड़की हैरान रह जाती है.क्योंकि उस वक्त सूर्यास्त होने वाला था और आसमान में ढलते सूरज की रोशनी नजर आ रही थी. इसके बाद वो वहां एक शख्स से बात करती है.

इस वीडियो को मैरी ने दो हिस्सों में शेयर किया है. जिसे 16 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये भारत घूम-घूमकर पूरी तरीके से भारतीय हो गई हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि जितनी अंग्रेजी में वो बात कर रही हैं, उतनी उस बच्ची को नहीं आएगी जिससे वो छत पर बातें कर रही थीं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्व जल दिवस के अवसर पर लिया गया जल संरक्षण की शपथ – भारत संपर्क न्यूज़ …| PSEB जल्द कर सकता है 5th क्लास का रिजल्ट आउट, जानें चेक करने के सिंपल स्टेप्स| रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही मैच में किया वो कमाल, IPL में 10 साल से था जिसक… – भारत संपर्क| आजमगढ़ में दो समुदायों में झड़प, जमकर पत्थरबाजी, कई थानों की फोर्स तैनात – भारत संपर्क| नीतीश की सेहत पर फिर उठे सवाल, मुकेश साहनी बोले- कुर्सी नई पीढ़ी को सौंप…