30 साल बाद एक साथ दिखेंगे आमिर खान और रजनीकांत, डायरेक्टर ने प्लान किया ऐसा… – भारत संपर्क

0
30 साल बाद एक साथ दिखेंगे आमिर खान और रजनीकांत, डायरेक्टर ने प्लान किया ऐसा… – भारत संपर्क
30 साल बाद एक साथ दिखेंगे आमिर खान और रजनीकांत, डायरेक्टर ने प्लान किया ऐसा सीक्वेंस

आमिर खान और रजनीकांत एक फिल्म में

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत लंबे समय से एक अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी उस पिक्चर का नाम है ‘कुली’, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. लोखेश वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘लियो’, ‘विक्रम’ और ‘कैथी’ जैसी फिल्में बनाई हैं. अब खबर है कि रजनीकांत के साथ उन्होंने फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को लाने का प्लान किया है.

आमिर खान ‘कुली’ में फुल फ्लेज्ड रोल में नहीं बल्कि कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका रोल किस तरह का होग इससे अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कैरेक्टर काफी यूनिक होने वाला है, जिसे खुद लोकेश ने आमिर के लिए डिजाइन किया है. पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो लोकेश ने एक छोटा सा ऐसा सीक्वेंस भी रखा है, जिसमें आमिर-रजनीकांत दोनों एक फ्रेम में दिखेंगे. इस सीक्वेंस का टाइम ड्यूरेशन भले ही कम होगा, लेकिन ये काफी असरदार होने वाला है.

इस दिन से आमिर खान शुरू करेंगे शूटिंग

आमिर ने शूटिंग के लिए डेट भी दे दी है और ऐसा माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से वो चेन्नई में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. ‘कुली’ साल 2025 में रिलीज होने वाली है. इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ एक फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसा 30 साल बाद होने जा रहा है जब दोनों एक फिल्म में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें

30 साल पहले इस फिल्म में दिखे थे साथ

साल 1995 में ‘आतंक ही आंतक’ के नाम से एक फिल्म आई थी. इस एक्शन थ्रिलर पिक्चर को दिलीप शंकर ने डायरेक्ट किया था. आमिर और रजनीकांत के साथ इस फिल्म में जूही चावला, पूजा बेदी, ओम पुरी और कबीर बेदी जैसे कलाकार भी नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क| Eng vs WI: इंजरी ने बर्बाद किए थे 2 साल, वापस लौटकर इंग्लैंड को जिताई सीरीज – भारत संपर्क| OTP याद रखने का झंझट खत्म, इस ट्रिक से ऑटोमेटिकली हो जाएगा फिल – भारत संपर्क| कभी रहने-खाने तक के लिए भी जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, आज 450 करोड़ की संपत्ति… – भारत संपर्क| वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क