Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क

0
Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क
Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान, सेल्फी के लिए लग गई भीड़

आमिर खान अपनी बहन निखत हेगड़े के साथ Image Credit source: सोशल मीडिया

मुंबई की फिल्म सिटी में फिल्म के साथ रियलिटी शो, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की भी शूटिंग होती है. लेकिन हर एक प्रोजेक्ट के सेट अलग-अलग होते हैं. आज 12 दिसंबर की शाम स्टार प्लस के टीवी शो ‘दीवानीयत’ के सेट पर अचानक हड़बड़ मच गई, जब इस सीरियल के सेट पर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की एंट्री हुई. दरअसल आमिर खान की बहन निखत हेगड़े सीरियल ‘दीवानीयत’ में एक अहम भूमिका निभा रही हैं और अपनी बहन को सरप्राइज देने आमिर सीधे उनके सीरियल के सेट पर पहुंच गए.

आमिर गाड़ी से उतरकर अपनी बहन से गले मिले. लेकिन उन्हें देखकर प्रोडक्शन यूनिट के सभी स्टाफ में आमिर के साथ फोटो लेने की होड़ लग गई. एक्टर से लेकर कैमरा के पीछे काम करने वाले कैमरामैन, लाइटमैन तक सभी को आमिर के साथ सेल्फी लेनी थी. आमिर खान के इर्द-गिर्द इकट्ठा होने वाली भीड़ कंट्रोल से बाहर हो रही थी, ये देखकर प्रोडक्शन यूनिट के ईपी ने माइक हाथ में लेकर भीड़ को इंस्ट्रक्शन देना शुरू कर दिया. हर किसी को आमिर खान के साथ तस्वीर लेने के लिए 5 सेकंड का टाइम दिया जा रहा था. ये मजेदार एक्सक्लूसिव वीडियो टीवी9 के हाथ लगा है.

ये भी पढ़ें

‘पठान’ में एक दिलचस्प किरदार में नजर आई थीं आमिर खान की बहन

आमिर खान की बहन निखत हेगड़े ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में एक अहम किरदार निभाया था. इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने किया था. दरअसल आमिर खान अपनी बहन निखत हेगड़े और फरहत खान के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शामिल हुए थे. तब उन्होंने अपनी बहन निखत के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर किया है.

आमिर खान की बड़ी बहन हैं निखत

निखत आमिर खान की बड़ी बहन हैं. फिल्म, सीरीज और एड फिल्म में काम करने वाली निखत हेगड़े एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं. ‘मिशन मंगल’, ‘सांड की आंख’, ‘तान्हाजी’ जैसी कई मशहूर फिल्मों में उन्होंने अपना कमाल दिखाया है. दीवानीयत सीरियल से उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क| भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…| साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आरजे संपूर्ण शुक्ला पहुंचे…- भारत संपर्क| अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क