आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क

आमिर खान ने अपने 37 साल के एक्टिंग करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस का दिल जीता है. लेकिन आमिर के खाते में फ्लॉप फिल्में भी आई हैं. उनकी एक फिल्म तो ऐसी रही जो 300 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन बुरी तरह डिजास्टर साबित हो गई. आइए आज आपको आमिर की पांच सबसे खराब फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था.