आमिर-माधुरी को कहा जाता था फ्लॉप एक्टर्स, को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, इस फिल्म… – भारत संपर्क

0
आमिर-माधुरी को कहा जाता था फ्लॉप एक्टर्स, को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, इस फिल्म… – भारत संपर्क
आमिर-माधुरी को कहा जाता था फ्लॉप एक्टर्स, को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, इस फिल्म ने बदली थी किस्मत

माधुरी दीक्षित और आमिर खान

माधुरी दीक्षित और आमिर खान दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी. आमिर खान अपनी पहली ही फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से छा गए थे. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. वहीं माधुरी के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1984 की फिल्म ‘अबोध’ से हुई थी. फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन माधुरी के काम को पसंद किया गया था.

माधुरी दीक्षित को पहली बड़ी और खास पहचान साल 1988 की फिल्म ‘तेजाब’ से मिली थी. माधुरी को डेब्यू के बाद और फिर तेजाब की सक्सेस के बाद भी फ्लॉप कलाकार कहा गया. वहीं सुपरहिट डेब्यू के बाद आमिर के साथ भी ऐसा ही हुआ. ये खुलासा दोनों के साथ काम कर चुके एक्टर आदि ईरानी ने हाल ही में किया है. लेकिन साल 1990 में आई फिल्म ‘दिल’ ने सब कुछ बदल दिया था.

माधुरी-आमिर को कहा जाता था फ्लॉप एक्टर्स

माधुरी दीक्षित और आमिर खान को उनके करियर के शुरुआती सालों में फ्लॉप एक्टर्स कहा जाता था. क्योंकि ‘कयामत से कयामत तक’ के हिट होने के बाद आमिर की अगली 6 से 7 फिल्में फ्लॉप हो गई थी. आदि ने फिल्मीमंत्रा मीडिया पर एक पॉडकास्ट में कहा, ”निर्माता कहते थे, ‘उसे (आमिर खान) मत लो. पता नहीं उसकी फिल्में चलेंगी या नहीं.” माधुरी ने भी कई बड़ी फिल्में साइन की थी. लेकिन ए-दो फिल्मे फ्लॉप रही और बाकी फिल्मों का काम नहीं हो पा रहा था.

ये भी पढ़ें

‘दिल’ से छा गए थे दोनों

आमिर ‘कयामत से कयामत तक’ और माधुरी ‘तेजाब’ के बाद एक बड़ी हिट की तलाश में थीं. दोनों की इस तलाश को खत्म किया साल 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘दिल’ ने. दिल में दोनों के साथ आदि ईरानी ने भी काम किया था. इसका डायरेक्शन आदि के भाई इंद्र कुमार ने किया था. लेकिन दिल के बनने के पीछे भी एक कहानी है.

इस वजह से बनी थी दिल

आदि ईरानी ने बताया कि दिल से पहले इंद्र कुमार 1985 की फिल्म ‘मोहब्बत’ और 1988 की फिल्म ‘कसम’ कसम बनाई थी. दोनों में अनिल कपूर ने काम किया था. इसके बाद वो बतौर निर्देशक अनिल कपूर के साथ पहली फिल्म ‘बेटा बनाने वाले थे. लेकिन अनिल कपूर को इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अनिल कपूर ने इंद्र से कहा था, ”आप एक काम करें. इस बीच एक छोटे बजट की फिल्म बनाएं. आपको निर्देशक होने का भी एक्सपीरियंस हो जाएगा.” अनिल की बात मानते हुए इंद्र ने फिल्म दिल बनाई. माधुरी और आमिर को साइन किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा…- भारत संपर्क| बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जनता ने दिए…- भारत संपर्क| पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य…- भारत संपर्क| राज्यपाल रमेन डेका ने प्रेस क्लब कोरबा परिसर में किया…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क