आप नेताओं की सांसद से हुआ बैठक,इंडिया गठबंधन देश में लहराएगा…- भारत संपर्क

0

आप नेताओं की सांसद से हुआ बैठक,इंडिया गठबंधन देश में लहराएगा परचम: डिक्सेना

कोरबा। आम आदमी पार्टी के नेताओं की, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद निवास में ज्योत्सना महंत से औपचारिक मुलाकात व बैठक हुई l इंडिया गठबंधन को लेकर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। आप नेताओं ने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को आश्वस्त किया कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस विजय अभियान के लिए जी जान लगा देगा। इस मौके पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि सभी सहयोगी साथी दलों का स्वागत है। क्षेत्र को उन्नत ,विकसित बनाने के लिए सभी साथियों की सहयोग की इस वक्त इंडिया गठबंधन को जरूरत है। वही इस संबंध में आप जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने बताया कि इंडिया गठबंधन दल के घटक न केवल जी जान से चुनाव लड़ रहे हैं, बल्कि जीत के अभियान में निकल चुके हैं । देश बचाओ -संविधान बचाओ की तर्ज पर अब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।इस भेंट मुलाकात में जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना के अलावा जिला सचिव शत्रुघन साहू प्रकाश दास महंत शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के कड़े तेवर: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| करणवीर मेहरा बने ‘रॉबिनहुड’! ‘बिग बॉस 18’ विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी… – भारत संपर्क| मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क| कांग्रेस नेता के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पहना दी बीजेपी की टोपी, अब…