Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबाजी के स्वर्ग लोक को बर्बाद कर देगा भोपा स्वामी का… – भारत संपर्क

0
Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबाजी के स्वर्ग लोक को बर्बाद कर देगा भोपा स्वामी का… – भारत संपर्क

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम 3 पार्ट 2 का बहुत लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. किए गए वादे के मुताबिक, मेकर्स ने कुछ दिनों पहले तीसरे सीजन के पार्ट 2 का टीजर रिलीज किया था. अब इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है. ट्रेलर से लग रहा है कि इस बार बाबाजी के अपने ही उन्हें धोखा देंगे, जिससे बाबा का स्वर्ग लोक बनाने का सपना टूट जाएगा. आइए जानते हैं कैसा है आश्रम 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर.

कुछ दिनों पहले आए टीजर में काफी बातें रिवील हो गई थीं. ये समझ आ गया है कि पम्मी इस बार बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए तैयार है. साथ ही बाबा को उनका सबसे भरोसेमंद साथी यानी भोपा स्वामी ही धोखा दे सकता है. ट्रेलर में जो दिखाया गया है उससे लगता है कि इस बार बाबा के इस स्वर्ग लोक का संतुलन बिगड़ने वाला है.

बाबा की गद्दी हिलाएगी पम्मी

2 मिनट 18 सेकेंड के ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे हैं जो हम पहले भी देख चुके हैं. जैसे पम्मी की वापसी हो गई है और बाबा ही पम्मी को जेल से रिहा करवाएंगे. बाबा पम्मी के रूप पर शुरू से ही मोहित हैे, लेकिन इस बार पम्मी के रूप का जादू ना सिर्फ बाबा निराला की गद्दी हिलाएगा बल्कि भोपा स्वामी भी उसके जादू में गिरफ्तार होते दिखाई देंगे. बाबा निराला की इस दुनिया में उनका सबसे भरोसेमंद साथी और दोस्त भोपा स्वामी ही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या वाकई भोपा, बाबा निराला का साथ छोड़कर पम्मी का साथ देगा या फिर ये कोई और चाल है जिसका शिकार पम्मी बनती दिखाई देगी.

कब आ रही है सीरीज

इस छोटे से ट्रेलर में कहानी का सारा प्रिमेस दिखा दिया गया है. जनता के लिए कम से कम ट्रेलर देखकर कोई शोकिंग बात तो नहीं लगती. हां अगर मेकर्स सीरीज में किरदारों के साथ कोई खेल कर दें तो इसका मजा दोगुना हो जाएगा. ट्रेलर का रनटाइम बढ़िया है. डायलॉग्स और एक्टिंग के मामले में भी मेहनत दिखाई दे रही है. बॉबी देओल, अदिती पोहनकर, चंदन रॉय और तृषा चौधरी जैसे कलाकार अपने किरदारों में रचे हुए से ही लग रहे हैं. शिकायत केवल एक है कि ट्रेलर में सबकुछ कहानी के हिसाब से काफी रिवीलिंग लग रहा है. हालांकि, कहानी यही है या फिर अंदर कोई सरप्राइज छिपाया गया है ये तो सीरिज देखकर ही पता चलेगा. फिलहाल 27 फरवरी को सीरीज के दर्शन होंगे. इसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिवस पर मिला जनता का अपार प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबर आजम की खोज करने वाले को पाकिस्तान ने ‘स्पेशल कोचिंग’ के लिए बुलाया, भा… – भारत संपर्क| Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4…- भारत संपर्क| RRB RPF Constable Exam 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड…