चाकू बाजी का फरार आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

चाकू बाजी की घटना को अंजाम देकर लंबे समय से फरार आरोपी को मल्हार थाना पुलिस ने पकड़ा है। 17 जून को मल्हार निवासी 23 वर्षीय रवि कैवर्त्य के साथ पुरानी रंजिश को लेकर सोमू केवट, उमेश उर्फ बुंदरु केवट और प्रशांत केंवट ने जान से मारने की नीयत से चाकू से जान लेवा हमला किया था, जिससे रवि को बाजु गले और सीने में गंभीर चोट आई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही उमेश और प्रशांत को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि सोमू कैवर्त फरार था। पुलिस लंबे समय से उसे तलाश रही थी ,लेकिन वह पुलिस से लुकता छुपता भाग रहा था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, जिससे जेल भेज दिया गया है।