Abu Dhabi Temple: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में 350 सेंसर, भूकंप से लेकर मौसम… – भारत संपर्क

0
Abu Dhabi Temple: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में 350 सेंसर, भूकंप से लेकर मौसम… – भारत संपर्क
Abu Dhabi Temple: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में 350 सेंसर, भूकंप से लेकर मौसम तक हर पल पर रखेंगे निगरानी

अबू धाबी में हिंदू मंदिर.Image Credit source: PTI

अबू धामी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंच गए हैं. राजधानी में स्थापित 108 फीट का मंदिर बिना स्टील या लोहे से बना है. जब मंदिर की निर्माण संस्था ने UAE की अथॉरिटी के सामने प्लान रखा तो उसका यही सवाल था कि इतना ऊंचा स्ट्रक्चर बिना स्टील और लोहे के कैसे टिका रह सकता है. तब उन्हें जवाब दिया गया कि भारत के सभी प्राचीन मंदिर ऐसे ही बने हैं, और बीते कई सालों से टिके हुए हैं. UAE के मंदिर को कई सालों तक टिकाए रखने के लिए सैकड़ों सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.

इस मंदिर को कम से कम एक हजार साल तक टिकाए रखने का लक्ष्य लेकर निर्माण किया गया है. नींव का काम लगभग पूरा हो चुका है. फिलहाल अभिषेक मंडप का कार्य चल रहा है. मंदिर बनाने के लिए 30 हजार से ज्यादा पत्थरों की जरूरत थी. राजस्थान में बने हरेक पिलर और स्लैब सही जगह और सही तरीके से स्थापित किए जाएं, ये सुनिश्चित करने के लिए एक स्टोन मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया.

350 सेंसर करेंगे निगरानी

इस मंदिर का निर्माण अबू धाबी में 27 एकड़ के बड़े एरिया में 888 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. छत और नींव कई सारे खंभों और स्लैबों के साथ पूरी हो गई है. नई बात यह है कि पत्थरों के जोड़ पर 350 सेंसर लगाए जा रहे हैं. ये सेंसर दबाव, तापमान और अंडरग्राउंड हलचल की जानकारी देंगे. इन सेंसर का इस्तेमाल भूकंप और बदलते मौसम की जानकारी के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

हर पत्थर का यूनिक नंबर

मंदिर के हर पत्थर को एक यूनिक नंबर दिया गया है. इटली से इंपोर्टेड मार्बल का काम भी राजस्थान में ही किया जा रहा है. राजस्थान के लाल रंग के क्ले स्टोन पर भी कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. इन सभी पिलर्स को अबू धाबी में लाया गया और आपस में जोड़ा गया. हर पिलर पर इतनी बारीकी से शास्त्रीय घटनाओं का चित्रण किया जा रहा है कि यदि एक व्यक्ति को दे दिया जाए तो एक पिलर को पूरा होने में एक साल लग जाएगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं

मंदिर कॉम्प्लैक्स में आपको कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें एक विजिटर सेंटर, प्रेयर हॉल, एग्जीबिटर्स, लर्निंग एरिया, बच्चों के लिए खेलने की जगह, थीम गार्डन, फूड कोर्ट, बुक और गिफ्ट शॉप शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क