AC की हवा से हो रहा है पैरों हाथों में दर्द? ये इलेक्ट्रिक बैग देंगे आराम | air… – भारत संपर्क

0
AC की हवा से हो रहा है पैरों हाथों में दर्द? ये इलेक्ट्रिक बैग देंगे आराम | air… – भारत संपर्क

आपने इन दिनों कई लोगों को कहते सुना होगा कि एसी की हवा के वजह से कमर में हाथों-पैरों में दर्द है. लेकिन एसी-कूलर के बिना इन दिनों गुजारा भी नहीं होता है. ऐसे में किया जाए जो एसी की हवा का मजा भी ले सकें और हाथों पैरों को भी गर्माहट मिलती रहे? ऐसी सिचुएशन में आप इलेक्ट्रिक बैग की मदद ले सकते है. ये एक जैल पैड/हीटिंग पैड होता है जिससे आप सिकाई कर सकते हैं.

Vn केयर हीटिंग बैग

वैसे इस जेल पैड की कीमत 999 रुपये है लेकिन इन दिनों ये काफी सस्ता मिल रहा है. इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 65 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 349 रुपये में खरीद सकते हैं. ये काफी लाइट वेट है और फास्ट चार्ज हो जाती है. 230 Volts के इस हीटिंग बैग को आप मसल्स , जॉइंट सर्कुलेशन आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIVNITS हॉट वाटर इलेक्ट्रिक बैग

इस इलेक्ट्रिक बैग की ओरिजनल कीमत 999 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र केवल 299 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी के दावो के मुताबिक ये हीटेड पैड 5 से 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट तक गर्म रहता है.

ये भी पढ़ें

RYLAN इलेक्ट्रिक बैग

इस क्यूट से दिखने वाले ग्रे कलर के हीटिंग बैग की ओरिजनल कीमत 899 रुपये है लेकिन आप अमेजन से 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 299 रुपये में खरीद सकते हैं. इस जेल पैड की खास बात ये है कि ये एक टाइम के बाद
ऑटोमैटिक बंद हो जाता है.

Heating Pad

Heating Pad

Snapdot हीटिंग पैड

वैसे इस हीटिंग पैड की ओरिजनल कीमत 499 रुपये है लेकिन इसे आप 59 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 205 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे सफर में कैरी करना भी आसान है और इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं.

CRETO हॉट जेल बैग

इस जेल बैग को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 999 रुपये में नहीं 65 प्रतिशत डिस्काउंट का साथ मात्र 349 रुपये में खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर आपको और भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 12.87 करोड़ लागत से के दो नदी-नालों…- भारत संपर्क| Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…| सभी बंधकों की रिहाई और तुरंत युद्धविराम… UNSC में भारत ने बताया गाजा पर समाधान,… – भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, नव निर्वाचित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…