AC Gas Leak: आज ही बंद कर दें ये गलतियां, वरना एसी की गैस हो जाएगी लीक! – भारत संपर्क


Ac Gas Leak Repair Cost: कितना आता है खर्च?Image Credit source: Freepik/File Photo
गर्मी से बचने के लिए लोगों ने घरों में पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही एसी की भी जरूरत पड़ने वाली है. आज हम बताएंगे कि आप लोगों की किन गलतियों के कारण AC Gas Leak होने लगती है, लेकिन कुछ जरूरी बातों को अगर ध्यान में रखा जाए तो आप रिपेयरिंग में होने वाले हजारों रुपए के खर्च से बच सकते हैं.
इन गलतियों से करें तौबा
AC Servicing न करवाना: गैस लीक होने का कारण सही समय पर एसी सर्विसिंग नहीं करवाना है. महीनों से बंद पड़े एसी की सर्विसिंग करवाने के बाद ही गर्मियों में एसी को चलाना शुरू करना चाहिए, सर्विसिंग करवाए बिना एसी चलाने से गैस लीकेज की दिक्कत हो सकती है. सर्विसिंग के दौरान टेक्नीशियन इस बात की जांच कर लेता है कि कहां कोई लीकेज तो नहीं है, अगर लीकेज होती है तो सर्विसिंग के दौरान ही ठीक कर दी जाती है.
एसी को साफ न रखना: अगर एसी को साफ न रखा जाए तो गैस लीकेज की दिक्कत होने लगती है, गंदगी की वजह से कंप्रेसर खराब हो सकता है. गंदगी की वजह से एसी पर लोड़ पड़ने लगता है जिससे एसी में गैस लीकेज की समस्या हो सकती है. हर हफ्ते एसी में दिए फिल्टर्स को नियमित रूप से साफ करते रहें और कम से कम 4 महीने में एक बार एसी की सर्विसिंग भी करवाते रहें.
ये भी पढ़ें
और भी हैं कई कारण
इन गलतियों के अलावा ड्रेनेज सिस्टम में खराबी की वजह से, जंग लगने की वजह से और कंडेंसर पाइप पर कार्बन जमने की वजह से भी एसी की गैस लीक होने लगती है.
AC Gas Leak Repair Cost
गैस लीक की समस्या बहुत ही कॉमन है, अगर एसी रूम को ठंडा नहीं कर रहा है तो समझ जाइए कि एसी में गैस लीकेज की दिक्कत हो सकती है. गैस लीकेज होने की स्थिति में आपको एसी ठीक करने वाले किसी टेक्नीशियन को बुलाना होगा जो पहले तो इस बात का पता लगाएगा कि लीकेज की दिक्कत कहां है?
गैस को रिफिल करने से पहले जिस भी एरिया में लीकेज होगी उस लीकेज को बंद किया जाएगा और इस काम के लिए आपको 3000 रुपए से 5000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अलग-अलग क्षेत्र में रिपेयरिंग का खर्च अलग-अलग हो सकता है.