AC Price Hike: महंगे हो जाएंगे AC, सस्ते में खरीदने का अभी है मौका – भारत संपर्क

0
AC Price Hike: महंगे हो जाएंगे AC, सस्ते में खरीदने का अभी है मौका – भारत संपर्क
AC Price Hike: महंगे हो जाएंगे AC, सस्ते में खरीदने का अभी है मौका

भारत में कई एरिया में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर बारिश के बीच आ रही आंधी के वजह से एसी की डिमांड पर असर पड़ रहा है. हालांकि अब भी कंपनियां एसी की कीमतों को बढ़ाने का सोच रही हैं. Weather Forecasts के वजह से आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने का इंडीकेशन दिया गया है. जिसकी वजह से एसी की डिमांड बढ़ सकती है और कीमत भी बढ़ने की संभावना है.

इन कंपनियों के एसी की कीमतों पर पड़ेगा असर

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रेल से Blue Star, Samsung और Haier जैसी एसी कंपनियां 5 पतिशत तक कीमतें बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा, रूम एसी इंडस्ट्री अभी भी चीन से कंप्रेसर, पीसीबी और पंखा मोटर जैसे जरूरी पार्ट लेती है. इन पार्ट के लिए ये सभी कंपनियां चीन पर डिपेंड है. वहीं अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप राज में लगे टैरिफ ने कंपनियों की टेंशन को बढ़ा दिया है.

मई-जून में महंगे हो जाएंगे एसी

गोदरेज अप्लायंसेज के हेड एंड एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट कमल नंदी के मुताबिक, अब तक रूम एयर कंडीशनर पर मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला है.

साउथ एरिया को देखें तो यहं पर बीच-बीच में बारिश हो रही है. हालांकि, नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट में टेंपरेचर बढ़ा है. मार्केट का करीब 23 प्रतिशत हिस्सा साउथ एरिया है. जहां अभी तक पूरी तरह से गर्म नहीं हुआ है. इससे एयर कंडीशनर की कुल सेल पर असर देखने को मिल सकता है. हालंकि अप्रेल के महीने में कीमतें वही रहेंगी. लेकिन मई और जून में असर देखने को मिलेगा.

नंदी कहा कि गोदरेज अप्लायंसेज को जून के तीसरे हफ्ते में एसी की सेल में 50 प्रतिशत की ग्रोथ की उम्मीद है. वहीं हायर इंडिया अब लोग Tonnage के बजाय कूलिंग कैपेसिटी वाले एसी पर फोकस करते हैं. हायर इंडिया 15 अप्रैल से रूम एयर कंडीशन की कीमों को चार से पांच प्रतिशत बढ़ा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क| *breaking news:- 2 लाख 69 हजार रु का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म में 10 हजार की जिद पर विवाद… लड़की वालों ने बारात को ब… – भारत संपर्क| बिहार में फ्रंटफुट पर खेलेगी कांग्रेस, तेजस्वी को दिल्ली बुलाकर दिए संकेत| छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी – भारत संपर्क न्यूज़ …