AC Servicing: करवानी है एसी की सर्विसिंग? ऐसे बन जाएगा सस्ते में आपका काम – भारत संपर्क


Ac Servicing Charges: कितना आता है खर्च?Image Credit source: Freepik
गर्मियां आने में बहुत ही कम वक्त बचा है, यही वजह कि लोगों ने Window AC और Split AC की सर्विसिंग करवानी शुरू कर दी है. लोगों ने पंखे भी चलाने शुरू कर दिए हैं और जल्द लोगों को एयर कंडीशनर की भी जरूरत महसूस होने लगेगी. गर्मियों में एसी को चलाने से पहले सर्विसिंग करवा लेना जरूरी है क्योंकि महीनों से बंद पड़े एसी में धूल-मिट्टी पड़ने की वजह से एसी काफी गंदा हो चुका होता है.
गंदगी जमा होने की वजह से हवा की क्वालिटी खराब हो सकती है जो आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक है. अब यहां सवाल यह उठता है कि आखिर एसी की सर्विसिंग करवाए तो करवाएं कहां से? जहां पैसे भी बचे और एसी की सर्विसिंग भी बढ़िया से हो जाए. चलिए आज आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं कि कौन सी कंपनी कितने रुपए में आपके विंडो एसी या फिर स्प्लिट एसी की सर्विसिंग कर देगी?
कहां से कराएं सस्ते में AC Servicing?
Urban Company और Nobroker जैसी ऑनलाइन बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जिनपर जाकर आप सर्विसिंग प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन सी साइट कम कीमत में विंडो एसी और स्प्लिट एसी की सर्विसिंग करती है?
ये भी पढ़ें
सबसे पहले बात करते हैं Urban Company के बारे में, इस वेबसाइट पर अलग-अलग तरह की एसी सर्विसिंग आपको मिल जाएंगी. जैसे कि फोम जेट एसी सर्विसिंग करवाते हैं तो 599 रुपए का खर्च आएगा, इस कीमत में आपकी एसी की गैस भी फ्री में चेक की जाएगी.

(फोटो क्रेडिट-Urban Company )
इसके अलावा लाइट एसी सर्विस भी है जिसके लिए 499 रुपए खर्च करने होंगे, इस सर्विसिंग में इनडोर यूनिट की वॉटर जेट से क्लीनिंग की जाती है, आउटडोर यूनिट की क्लीनिंग (स्प्लिट एसी के केस में) और फाइनल चेकअप किया जाता है. इस कीमत में विंडो और स्प्लिट एसी की सर्विस की जा रही है.

(फोटो क्रेडिट-No Broker)
No Broker वेबसाइट पर एसी सर्विसिंग के लिए कितना चार्ज लिया जा रहा है, चलिए जानते हैं. इस साइट पर फोम ब्लास्ट एसी सर्विस के लिए कीमत 579 रुपए से शुरू होती है. प्रीमियम एसी सर्विस के लिए कीमत 479 रुपए से शुरू होती है