AC Tips: एसी की कॉइल हरी पड़कर क्यों होती है खराब? चकाचक रखने का ये है तरीका – भारत संपर्क


AC Maintenance: क्यों खराब होती है कॉइल?
Air Conditioner किसी वरदान से कम नहीं है, गर्मी से आपको बचाने वाला AC चिलचिलाती गर्मी में आपको धोखा भी दे सकता है. सही ढंग से एसी की देखभाल न की जाए तो एसी के पार्ट्स खराब हो सकते हैं जिस वजह से मोटा खर्च आ सकता है. आज हम आप लोगों को बताएंगे कि एसी की कॉइल हरी पड़ने के पीछे का कारण क्या है और अगर सही समय पर ध्यान नहीं दिया तो क्या नुकसान हो सकता है? आज हम इन्हीं सवालों के जवाब देने वाले हैं.
कब एसी की कॉइल हो जाती है हरी?
AC में लगी कॉपर कॉइल समय के साथ ऑक्सिडाइज होने लगती है. नमी के संपर्क में आने पर कॉपर ऑक्साइड की परत कॉइल पर जमने लगती है जो दिखने में हरी जैसी दिखती है. इसके अलावा कॉइल पर अगर नमी रह जाए तो बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं, यही वजह है कि algae के जमा होने पर कॉइल हरे रंग में नजर आने लगती है.
नुकसान
अगर सही समय पर कॉइल पर ध्यान नहीं दिया गया तो एसी में लगी कॉइल खराब हो सकती है. खराब होने पर या तो आपको कॉइल को रिपेयर करवाना पड़ सकता है या फिर कॉइल को चेंज करवाने की नौबत भी आ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें
AC Coil को ऐसे रखें चकाचक
- नियमित सफाई करें: कॉइल को सही रखने के लिए हर 2-3 महीने में कॉइल्स को साफ करें. इसके लिए कॉइल क्लीनर का उपयोग किया जा सकता है. कॉइल्स को हल्के ब्रश से साफ करते रहें ताकि धूल या गंदगी जमा न हो पाए. आप इस काम के लिए टेक्निशियन को बुला सकते हैं.
- फिल्टर की सफाई: एयर फिल्टर को भी नियमित रूप से साफ करते रहें, वरना नमी और गंदगी के कारण मोल्ड और बैक्टीरिया की वजह से कॉइल खराब होने का भी चांस बढ़ सकता है.
- AC की सर्विस: एसी को अगर सालों-साल चकाचक रखना है तो हर 4 महीने में कम से कम एक बार एसी की सर्विसिंग जरूर कराएं जिससे कि एसी की सही से साफ-सफाई होती रहे और एसी के पार्ट्स भी हमेशा चकाचक रहें.