AC Tips: भयानक गर्मी में धोखा दे सकता है AC, कितने टेंपरेचर पर करें इस्तेमाल |… – भारत संपर्क

0
AC Tips: भयानक गर्मी में धोखा दे सकता है AC, कितने टेंपरेचर पर करें इस्तेमाल |… – भारत संपर्क
AC Tips: भयानक गर्मी में धोखा दे सकता है AC, कितने टेंपरेचर पर करें इस्तेमाल

एसी क्यों दे जाता है धोखा…?Image Credit source: Freepik

गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी चलाते वक्त कुछ लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से भीषण गर्मी में एसी धोखा दे जाता है? गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर किसी वरदान से कम नहीं, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लगा विंडो या फिर स्प्लिट एसी ठीक ढंग से काम करता रहे तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा.

एसी तभी ठीक ढंग से काम करता रहेगा जब आप नियमित रूप से एसी की देखभाल करते रहेंगे. गर्मी लगी और एसी ऑन, लेकिन बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो एसी में लगे फिल्टर को 7 से 10 दिन में साफ भी नहीं करते हैं. सही समय पर एसी फिल्टर साफ न करने की वजह से एसी ठीक ढंग से रूम में कूलिंग करना बंद कर देगा.

इसके अलावा बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो समय पर AC Servicing नहीं करवाते हैं जिस वजह से एसी खराब होने का चांस बढ़ जाता है. कुछ इसी तरह की गलतियों की वजह से इस भीषण गर्मी में कई लोगों का एसी चलते-चलते काम करना बंद कर देता है.

ये भी पढ़ें

AC Temperature: किस टेंपरेचर पर चलाना चाहिए एसी?

लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का टेंपरेचर 16 या 18 पर सेट कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से दो घाटे हैं. पहला घाटा तो इतना कम टेंपरेचर हेल्थ के लिए सही नहीं है और दूसरा घाटा बिजली की ज्यादा खपत.

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (BEE) के मुताबिक, 24 डिग्री सेल्सियस पर एयर कंडीशनर को चलाने का फायदा यह है कि बिजली की खपत कम होती है. एक स्टडी से पता चला था कि जैसे ही आप एक डिग्री बढ़ाते हैं तो हर एक डिग्री के साथ 6 फीसदी बिजली की बचत होती है. बिजली की ज्यादा बचत यानी पैसे की बचत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप की धमकी के बाद थाईलैंड-कंबोडिया में सीजफायर, लेकिन थाई नेता ने रखी ये शर्त… – भारत संपर्क